ऋतिक रोशन की Krrish 4 में एक्ट्रेस कौन होगी? नाम पढ़कर खुशी से उछल पड़ेंगे फैन्स

KRRISH 4 को लेकर ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी खुद ऋतिक रोशन ने संभाली है.

Who will be the actress in Hrithik Roshan Krrish 4
Krrish 4

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म WAR 2 का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है, और वे चोट के कारण ब्रेक पर हैं, लेकिन जल्दी ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी. फिलहाल, एक गाने की शूटिंग बाकी है. हालांकि, अब KRRISH 4 को लेकर ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी खुद ऋतिक रोशन ने संभाली है. यह फिल्म 2026 में फ्लोर पर आएगी. इसी बीच, फिल्म में दो नई एक्ट्रेसेस के जुड़ने की खबरें आई हैं.

कई तरह की खबरें KRRISH 4 को लेकर सामने आ रही हैं, और अब यह कहा जा रहा है कि फिल्म में प्रीति जिंटा और नोरा फतेही नजर आ सकती हैं. नोरा फतेही को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है, और वह फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं, प्रीति जिंटा भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं, जो ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया फिल्म में पहले भी नजर आ चुकी थीं. प्रीति ने उस फिल्म में शानदार अभिनय किया था.

कृष फ्रेंचाइजी की शुरुआत

KRRISH 4 के साथ ही जादू (ऋतिक रोशन का किरदार) की भी वापसी हो रही है, जो 22 साल बाद दिखाई देगा. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में मेकर्स का प्लान है कि वे पहले वाली फिल्मों के सभी किरदारों को वापस लाएं, खासकर कोई मिल गया के किरदारों को. कोई मिल गया 2003 में रिलीज हुई थी, जो कृष फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा थीं, और यह फिल्म सुपरहिट रही थी. कुछ समय पहले, रेखा एक इवेंट में नजर आईं, जहां उनके साथ राकेश रोशन और ऋतिक भी थे. इस दौरान, राकेश रोशन ने इशारे-इशारे में कहा था कि रेखा एक बार फिर उनकी फिल्म में नजर आ सकती हैं, लेकिन अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. अगर ऐसा हुआ, तो यह फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

प्रीति जिंटा की वापसी

प्रीति जिंटा लंबे समय से एक्टिंग से दूर थीं, लेकिन वह जल्द ही सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 से वापसी कर रही हैं. यह फिल्म उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है, क्योंकि इस फिल्म की परफॉर्मेंस पर भविष्य में उनके करियर के कई पहलू निर्भर करेंगे.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप के टैरिफ पर मोदी सरकार की पहली प्रतिक्रिया, जानिए भारत ने इसे क्यों बताया ‘Mixed Bag’?