कौन थी पिंकी माली? जिन्होंने विमान हादसे में अजित पवार संग गंवाई जान, UP के इस गांव से था खास कनेक्शन

Who Was Pinky Mali: महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर की पिंकी माली का भी निधन हो गया.

Who Was Pinky Mali who died in Baramati plane crash with Ajit Pawar
Image Source: ANI/ Social Media

Who Was Pinky Mali: महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर की पिंकी माली का भी निधन हो गया. पिंकी, जो विमान में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में तैनात थीं, उनकी मौत से न केवल उनके परिवार और गांव में, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.

हादसे में पांच लोगों की जान गई

बुधवार सुबह, जब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान बारामती में लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तो तकनीकी खराबी के कारण विमान संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया. विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई, और इस आग ने विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान ले ली. इस दुर्घटना में अजित पवार के अलावा पिंकी माली समेत अन्य क्रू मेम्बर्स की भी मृत्यु हो गई.

पिंकी माली का संघर्षपूर्ण जीवन

जौनपुर जिले के केराकत तहसील के भैंसा गांव की रहने वाली पिंकी माली का जीवन एक संघर्ष की कहानी है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से एविएशन क्षेत्र में अपनी जगह बनाई थी. पिंकी के परिवार और गांव के लोग उसे एक होनहार और मेहनती लड़की के रूप में याद करते हैं. उनका यह हादसे में निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है.

पिंकी की शादी और उसकी खुशियां

पिंकी की शादी पिछले साल हुई थी, और यह सोचकर कि वह अपनी शादी की सालगिरह भी नहीं मना पाई, गांव के लोग और उनके परिजन इस दुःख में और भी गहरे डूब गए हैं. कुछ ही समय पहले उनके जीवन में खुशियों का आगमन हुआ था, लेकिन भगवान ने उसे उनसे छीन लिया. उनके परिवार के सदस्य और गांव के लोग इस दुखद घटना को कभी नहीं भूल पाएंगे.

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संवेदनाएं

विमान हादसे में पिंकी माली के निधन पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. पिंकी के परिवार के साथ इस समय हर कोई खड़ा है. इस दुर्घटना ने सभी को यह महसूस कराया है कि जीवन बहुत नाजुक है और हमें हर क्षण को क़ीमती बनाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: प्लेन हादसे के बाद क्यों सबसे पहले खोजा जाता है ब्लैक बॉक्स? जानिए इसकी पूरी तकनीक