किसने बनाया 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो, क्या जानते हैं आप? भारतीय सेना ने बताई पूरी कहानी

    Operation Sindoor Logo: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सिर्फ सैन्य दृष्टि से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी देशवासियों के दिलों को झकझोर दिया है.

    Who made Operation Sindoor Logo army told name
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor Logo: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सिर्फ सैन्य दृष्टि से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी देशवासियों के दिलों को झकझोर दिया है. यह ऑपरेशन, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंजाम दिया गया, न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक जवाब था, बल्कि उन महिलाओं के दर्द को भी स्वर देता है जिन्होंने अपने जीवनसाथी को इस हमले में खोया.

    प्रतीक चिन्ह जिसने छू लिया देश का दिल

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रतीक चिन्ह आज भारत की सामूहिक चेतना का हिस्सा बन चुका है. इस चिन्ह में एक छोटी कटोरी में भरा सिंदूर पहला “O” दर्शाता है, जो विवाहित हिंदू महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक होता है. दूसरा “O” सिंदूर की छींटों से घिरा है. यह उन आंसुओं और तकलीफों का प्रतीक है जो आतंक के उस निर्मम वार में महिलाओं के हिस्से आए. इस संवेदनशील और प्रभावशाली चिन्ह को दो सैन्य अधिकारियों – लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह  ने मिलकर डिज़ाइन किया. सेना की मासिक पत्रिका ‘बातचीत’ में इन दोनों की तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं, जहां वे इस प्रतीक के साथ गर्व से खड़े हैं.

    पहलगाम हमला: मासूमों पर कहर

    22 अप्रैल 2025 की सुबह भारत के लिए एक और काला अध्याय लेकर आई, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की सुरम्य बैसारन घाटी आतंक की चपेट में आ गई. पांच आतंकियों ने धार्मिक उन्माद के नाम पर 26 निर्दोष नागरिकों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस शांतिपूर्ण पर्यटन स्थल पर लोग प्रकृति का आनंद ले रहे थे, जब आतंक ने वहां मातम बिछा दिया. इस हमले की तस्वीरें ताबूतों की कतारें और शोक संतप्त परिवार देश भर में गूंज बनकर फैलीं और हर भारतीय के मन को व्यथित कर गईं.

    जब प्रतीक बना प्रतिशोध

    भारत ने इस जघन्य कृत्य का जवाब कड़े और स्पष्ट शब्दों में दिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुलासा किया कि इस ऑपरेशन का नाम स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. भुज वायुसेना स्टेशन पर सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आपने सिर्फ 23 मिनट में आतंक की जड़ों को उखाड़ फेंका. जितना वक्त लोग सुबह का नाश्ता करने में लगाते हैं, उतनी ही देर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया.”

    एकता, साहस और श्रद्धांजलि का प्रतीक

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन शहीद परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपने अपनों को खोया. यह भारत के उस संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है, जो आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाता है. इसका प्रतीक चिन्ह नारी शक्ति, बलिदान और जवाबी संघर्ष का संगम बन गया है.

    यह भी पढ़ें: मुहाजिरों का सालों से उत्पीड़न हो रहा, बचा लीजिए मोदी जी; PAK के नेता ने PM मोदी से लगाई गुहार