कौन हैं वानिया अग्रवाल? जिसने सत्य नडेला और बिल गेट्स को लगा दी डांट; देखें VIDEO

Who is Vanya Aggarwal: टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई. इस मौके पर वाशिंगटन स्थित कंपनी के मुख्यालय में एक आयोजन हुआ, जो सफल रहा. लेकिन इस इवेंट में दो महिलाओं की आवाज़ ने सभी का ध्यान खींचा. इनमें से एक महिला वानिया अग्रवाल थीं, जिनकी आवाज़ दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई

कौन हैं वानिया अग्रवाल? जिसने सत्य नडेला और बिल गेट्स को लगा दी डांट; देखें VIDEO
Image Source: Social Media

Who is Vanya Aggarwal: टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई. इस मौके पर वाशिंगटन स्थित कंपनी के मुख्यालय में एक आयोजन हुआ, जो सफल रहा. लेकिन इस इवेंट में दो महिलाओं की आवाज़ ने सभी का ध्यान खींचा. इनमें से एक महिला वानिया अग्रवाल थीं, जिनकी आवाज़ दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई.

वीडियो में क्या बोलीं वानिया? 
वानिया अग्रवाल, जो माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, ने जब कंपनी के सीईओ सत्य नडेला और पूर्व सीईओ बिल गेट्स के सामने अपनी बात रखी, तो उन्होंने मंच पर एक चौंकाने वाली आवाज़ उठाई. वानिया ने गुस्से में आकर कहा, "तुम सबको शर्म आनी चाहिए. तुम सब पाखंडी हो. माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक के कारण गाजा में 50 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्‍या हो गई." इसके बाद, सिक्योरिटी स्टाफ ने उन्हें वहां से बाहर कर दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वानिया का पेशेवर जीवन
वानिया, माइक्रोसॉफ्ट के एआई डिपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह डेढ़ साल से कंपनी में काम कर रही थीं. वानिया ने अपने सहकर्मियों को एक मेल भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को माइक्रोसॉफ्ट में उनका आखिरी दिन होगा. उन्होंने यह भी लिखा कि "मैंने सत्य नडेला को चुनौती दी है और अपनी आवाज उठाई है. अब मैं कंपनी छोड़ने का फैसला कर चुकी हूं."

दूसरी महिला कर्मचारी ने भी उठाई आवाज
माइक्रोसॉफ्ट के आयोजन में एक और महिला कर्मचारी, इब्तिहाल अबूसाद ने भी अपनी आवाज़ उठाई थी. वह भी कंपनी के एआई डिपार्टमेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इब्तिहाल ने मुस्‍तफा सुलेमान के भाषण के दौरान मंच पर चढ़कर कहा, "शर्म करो."

माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप
माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप है कि वह गाजा में हुए हमलों में शामिल है और उसने इस्राइल का समर्थन किया है. वानिया का कहना है कि वह कंपनी के रवैये से तंग आकर नौकरी छोड़ रही हैं. यह घटना माइक्रोसॉफ्ट के लिए एक झटका साबित हुई, खासकर कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर.