आतंकी हमले के बाद पहलगाम पहुंचे अमित शाह, पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमले ने सन्नाटा पसरा दिया है. पहलगाम में हुए इस हमले में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई पर्यटक और स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

    Amit Shah reached Pahalgam after the terrorist attack police issued helpline number for tourists
    अमित शाह | Photo: ANI

    नई दिल्ली: कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमले ने सन्नाटा पसरा दिया है. पहलगाम में हुए इस हमले में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई पर्यटक और स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

    हमले के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई, और ऐसे में उन लोगों के लिए तत्काल जानकारी और सहायता जरूरी हो गई है जिनके परिवारजन, दोस्त या परिचित इस समय कश्मीर की यात्रा पर हैं.

    पुलिस ने जारी किए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर्स

    पर्यटकों की सहायता के लिए अनंतनाग पुलिस ने एक 24x7 आपातकालीन सहायता डेस्क सक्रिय किया है. यह डेस्क पुलिस कंट्रोल रूम, अनंतनाग में बनाया गया है. यहां से तुरंत और सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

    फोन नंबर: 9596777669, 01932225870
    व्हाट्सएप नंबर: 9419051940

    अगर आपका कोई करीबी, रिश्तेदार या जान-पहचान का व्यक्ति कश्मीर में मौजूद है, और उसकी जानकारी नहीं मिल रही—तो बिना समय गंवाए इन नंबरों पर संपर्क करें.

    अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, हालात पर नजर

    जैसे ही यह खबर आई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें तुरंत जम्मू-कश्मीर रवाना होने के निर्देश दिए. शाह ने तुरंत उच्चस्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और फिर सीधे श्रीनगर रवाना हो गए.

    श्रीनगर पहुंचने के बाद शाह वहां सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक कर रहे हैं. उनका उद्देश्य है कि जल्द से जल्द हालात पर काबू पाया जाए और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

    ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले की झकझोर देने वाली तस्वीर, पीड़िता ने कहा- मैं भेल पूरी खा रही थी तभी...