Border 2 fame Medha Rana: हिंदी सिनेमा में जब भी किसी बड़ी और भावनात्मक फिल्म की चर्चा होती है, तो 'बॉर्डर' जैसी क्लासिक फिल्म का नाम अपने आप सामने आ जाता है. अब उसी विरासत को आगे बढ़ाने आ रही है 'बॉर्डर 2', जो न सिर्फ अपनी देशभक्ति से भरी कहानी को लेकर, बल्कि दमदार कास्ट और नई प्रतिभाओं की मौजूदगी के चलते भी सुर्खियों में है. इस फिल्म में जहां सनी देओल और वरुण धवन जैसे सितारे नजर आएंगे, वहीं मेधा राणा का चेहरा भी सबका ध्यान खींच रहा है.
मेधा राणा की चर्चा इन दिनों इंडस्ट्री में खूब हो रही है. सैयारा फेम अनीत पड्डा की तरह मेधा को भी नेशनल क्रश बनने की रेस में देखा जा रहा है. उनकी मासूम खूबसूरती, आत्मविश्वासी लुक्स और अभिनय की झलक ने पहले से ही सोशल मीडिया पर उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है. बॉर्डर 2 उनके करियर के लिए अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है, जहां वह वरुण धवन के अपोजिट एक अहम किरदार में दिखाई देंगी.
कौन हैं मेधा राणा?
हरियाणा के गुरुग्राम में 25 दिसंबर 1999 को जन्मी मेधा राणा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु से बीबीए की डिग्री हासिल की. हालांकि उनका झुकाव मॉडलिंग और अभिनय की ओर था, और उन्होंने इस दिशा में कदम बढ़ाया. साल 2022 में आई वेब सीरीज़ ‘लंदन फाइल्स’ से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश किया. इस सीरीज़ में माया रॉय के किरदार में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली थी.
नेटफ्लिक्स पर भी आई नजर
इसके बाद मेधा नेटफ्लिक्स की फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में भी नजर आईं, जिसमें उन्होंने अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों को इंप्रेस किया. वहीं, 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' जैसी सीरीज में भी उनकी एक्टिंग की काफी चर्चा रही. इन प्रोजेक्ट्स से उन्होंने साबित कर दिया कि वो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, एक परिपक्व और संभावनाशील कलाकार भी हैं.
'बॉर्डर 2' में मिला ब्रेक
अब 'बॉर्डर 2' मेधा के करियर को एक नई ऊंचाई देने जा रही है. फिल्म में उनका किरदार संवेदनशील और प्रेरणादायक बताया जा रहा है, जो एक देशभक्त की प्रेम कहानी को सामने लाएगा. दर्शक उन्हें वरुण धवन के साथ एक नई जोड़ी के रूप में देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर भी जबरदस्त बज़ बना हुआ है. फिल्म की शूटिंग इस समय ज़ोरों पर है और इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी और देशभक्ति से भरपूर भावनाओं को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी.
ये भी पढ़ें- हमारे जवानों ने...आतंकियों के अड्डों को चूर-चूर किया, लोकसभा में अमित शाह ने विपक्ष को दिया करारा जवाब