हमारे जवानों ने...आतंकियों के अड्डों को चूर-चूर किया, लोकसभा में अमित शाह ने विपक्ष को दिया करारा जवाब

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए मौजूद हुए. सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में निर्दोष नागरिकों से धर्म पूछकर उनकी नृशंस हत्या की गई.

    Amit Shah in parliament discussion on operation sindoor
    Image Source: Social Media (BJP)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए मौजूद हुए. सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में निर्दोष नागरिकों से धर्म पूछकर उनकी नृशंस हत्या की गई. मैं ऐसे घोर अपराध की निंदा करता हूं उन्होंने कहा कि जो लोग मारे गए उनके परिवारों के साथ हृदय की गहराइयों से संवेदना व्यक्त करता हूं. 

    इस चर्चा के दौरान शाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने भी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इसमें हमारे कुछ नागरिक भी हताहत हुए. गुरुद्वारा भी टूटा, मंदिर भी टूटा. उन्होंने कहा कि जो भी नागरिक उसमें घायल और हताहत हुए हैं, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. वहीं गृह मंत्री ने सदन में ऑपरेशन महादेव की भी जानकारी दी. 

    तीन आतंकवादी मारे गए 

    शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव के तहत कल सुलेमान, अफगान और जिब्रान नाम के तीन आतंकवादी को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर की पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मार गिराया. गृह मंत्री ने जानकारी दी और कहा कि सुलेमान, लश्कर ए तैयबा का A श्रेणी का कमांडर था. पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वो लिप्त था, इसके बहुत सारे सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं. इसी तरह अफगान और जिब्रान भी A ग्रेड के आतंकवादी थे.

    यही तीनों शामिल थे 

    दरअसल पहलगाम में बैसरन घाटी के पास हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मार दिया था. इसी हमले के खिलाफ भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को धूल चटाई. जिन निर्दोष लोगों को मारने वाले तीन आतंकी इस अपराध में शामिल थे. उन्हीं का जिक्र आज लोकसभा में अमित शाह ने किया. उन्होंने कहा कि बैसरन घाटी में हमारे निर्दोष नागरिकों को मारने वाले यही तीन आतंकवादी शामिल थे. उन्होंने कहा कि इन्हीं आतंकवादियों को कल ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया है. इस पर शाह ने कहा कि मैं सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के सभी जवानों को सदन और पूरे देश की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं.
     

    यह भी पढ़ें: 'इन्हें भारत पर नहीं पाकिस्तान पर विश्वास है', ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर भड़के अमित शाह