कौन हैं मालती चाहर, जिन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर बायोपिक बनाने की जताई इच्छा?

    Malti Chahar: टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मालती चाहर इन दिनों सलमान खान के होस्टेड रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में तहलका मचा रही हैं. दीपक चाहर की बहन मालती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की और अब वे डायरेक्शन में भी कदम रख चुकी हैं.

    Who is Malti Chahar who expressed her desire to make a biopic on PM Modi and CM Yogi
    Image Source: Social Media

    Malti Chahar: टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मालती चाहर इन दिनों सलमान खान के होस्टेड रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में तहलका मचा रही हैं. दीपक चाहर की बहन मालती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की और अब वे डायरेक्शन में भी कदम रख चुकी हैं. उनका सपना है कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक डायरेक्ट करें.

    मालती ने यूट्यूब चैनल ‘सितारों का सफर’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें किसी शख्सियत की बायोपिक बनाने का मौका मिले तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहेंगी. उन्होंने कहा, "बहुत सारे लोग हैं लिस्ट में… हमारे प्रधानमंत्री जी की. योगी जी की भी बायोपिक बनाना चाहूंगी. मुझे उनकी पर्सनालिटी बहुत पसंद है."

    बॉलीवुड में करियर की शुरुआत और डायरेक्शन

    मालती ने साल 2018 में फिल्म ‘जीनियस’ से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक रॉ एजेंट का रोल निभाया, जिसे डायरेक्टर अनिल शर्मा ने निर्देशित किया. अभिनय के साथ-साथ मालती ने कुछ म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

    हालांकि इस साल उन्हें टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री का मौका मिला, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. अब मालती इस सीजन की टॉप 10 कंटेस्टेंट में शामिल हैं और उनके फैंस उन्हें ग्रैंड फिनाले तक विजेता बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.

    ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले कब?

    ‘बिग बॉस 19’ का यह सीजन 24 अगस्त से ऑन एयर है और अब केवल कुछ हफ्तों में इसका ग्रैंड फिनाले होगा. 7 दिसंबर को शो का समापन होगा और आखिरकार यह पता चलेगा कि इस साल की ट्रॉफी किसके नाम जाएगी. मालती चाहर के प्रशंसक उनके जीतने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मुकाबला और भी रोमांचक है.

    मालती चाहर की कहानी सिर्फ एक रिएलिटी शो की नहीं है, बल्कि यह बॉलीवुड में एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में कदम रखने वाली बहु-प्रतिभाशाली कलाकार की कहानी है. बिग बॉस में उनका करिश्मा और बायोपिक बनाने का सपना उन्हें और भी खास बनाता है.

    यह भी पढ़ें- Bihar: समीक्षा बैठक के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा फैसला, NDA को नैतिक समर्थन देने का ऐलान