Who is IndiGo CEO: IndiGo एयरलाइंस हाल के दिनों में लगातार संकट का सामना कर रही है. केवल सात दिनों में ही 1800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. इस स्थिति के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के CEO Pieter Elbers को नोटिस जारी किया है. DGCA ने उनसे पूछा है कि इतने बड़े पैमाने पर उड़ानें क्यों रद्द हुईं और यात्रियों को सही जानकारी क्यों नहीं दी गई.
कौन हैं IndiGo के CEO Pieter Elbers?
Pieter Elbers नीदरलैंड्स के नागरिक हैं और इंडिगो के CEO के रूप में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन का नेतृत्व कर रहे हैं. उनका मुख्यालय गुरुग्राम, दिल्ली NCR में स्थित है. 55 वर्ष के Elbers के पास 30 से अधिक वर्षों का एविएशन अनुभव है.
शिक्षा और शुरुआती जीवन
Elbers का जन्म 11 मई 1970 को नीदरलैंड्स के Schiedam में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डी सिंगेल-प्रिमो शीडम स्कूल से की. उच्च शिक्षा में उन्होंने Logistics Management में बैचलर डिग्री Fontys University, Venlo से और MBA Open University of The Netherlands से हासिल किया. इसके अलावा उन्होंने 2006 में Columbia Business School से Executive Education भी पूरी की.
एविएशन करियर की शुरुआत और उन्नति
Elbers ने 1992 में KLM Royal Dutch Airlines में Aircraft Loading Supervisor के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे जापान, ग्रीस और इटली में विभिन्न मैनेजमेंट पदों पर कार्यरत रहे. 2005 में उन्हें KLM के Senior Vice President – Network & Alliances बनाया गया. 2011 में उन्होंने KLM के COO और 2014 में President & CEO के पद संभाले. इसके अलावा उन्होंने Air France-KLM Group के बोर्ड में भी सेवा दी.
IndiGo में CEO की भूमिका और विज़न
जून 2022 में Pieter Elbers को IndiGo का CEO नियुक्त किया गया और सितंबर 2022 में उन्होंने पदभार संभाला. उनकी लीडरशिप के अनुसार IndiGo का फोकस भारत में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करना और नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ना है. वह IATA Board of Governors के चेयर भी हैं (जून 2024 से).
पगार और नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, KLM छोड़ने के बाद Elbers को करीब 11.9 करोड़ रुपये मिले. IndiGo जॉइन करने के बाद 2023 में उन्हें 67,150 परफॉरमेंस स्टॉक यूनिट्स मिली, जिसकी कीमत लगभग 12.52 करोड़ रुपये थी. सालाना वेतन, बोनस और PSUs मिलाकर उनकी कुल आय लगभग 17 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपये बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: India Census 2027: पूरी तरह डिजिटल होगी 2027 की जनगणना, लेकिन कैसे? जानें क्या होगा प्रोसेस