कौन है ईशान? जिसे अमेरिका में सवाल पूछने पर शशि थरूर ने कहा- इन्हें इजाजत न दी जाए

    Who is Ishaan Tharoor: अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत आवाज़ बनकर सामने आए कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों वाशिंगटन डीसी में एक डेलिगेशन के हिस्से के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

    Who is Ishaan tharoor asked question to his father shashi tharoor in america
    Image Source: Social Media

    Who is Ishaan Tharoor: अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत आवाज़ बनकर सामने आए कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों वाशिंगटन डीसी में एक डेलिगेशन के हिस्से के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो वाकया हुआ, उसने माहौल को गंभीर से हल्का बना दिया और शशि थरूर को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.

    बेटे ईशान ने पूछ डाला सवाल, थरूर मुस्कुरा दिए

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक रिपोर्टर ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल पूछा, तो शशि थरूर एक पल के लिए चौंक गए. वजह ये थी कि सवाल पूछने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका बेटा और वरिष्ठ पत्रकार ईशान थरूर था. थरूर ने बेटे को पहचानते ही मुस्कुरा कर कहा, "यह मेरा बेटा है." पूरे हॉल में हंसी गूंज उठी. हालांकि, पिता की भूमिका निभाते हुए उन्होंने जवाब गंभीरता से दिया— "भारत किसी भी सैन्य कार्रवाई से पहले ठोस सबूत इकट्ठा करता है. ऑपरेशन सिंदूर भी ऐसे ही साक्ष्यों के आधार पर अंजाम दिया गया है." साथ ही, थरूर ने बेटे को माइक ऊंचा रखने का इशारा भी किया  एक छोटी सी पितृ-संवेदना जो इस प्रोफेशनल मौके को बेहद मानवीय बना गई.

    कौन हैं ईशान थरूर? जानिए इस युवा पत्रकार के बारे में

    ईशान थरूर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के बेटे हैं और खुद एक स्थापित पत्रकार व लेखक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. वे अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचार पत्र The Washington Post में वरिष्ठ स्तंभकार (Columnist) हैं और Today's WorldView न्यूज़लेटर के सह-लेखक भी हैं.

    प्रोफेशनल उपलब्धियां

    ईशान को 2021 में आर्थर रॉस मीडिया अवॉर्ड (कमेंट्री कैटेगरी) से नवाज़ा गया. वे पहले TIME Magazine में सीनियर एडिटर और रिपोर्टर रह चुके हैं, जहाँ उन्होंने हांगकांग और न्यूयॉर्क में रिपोर्टिंग की. उन्होंने Yale University से इतिहास, जातीयता और प्रवासन विषयों में स्नातक की डिग्री ली है. मार्च 2020 में ईशान ने अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की थी, और इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया था, "मुझे गर्व है कि अब मैं एक अमेरिकी नागरिक हूं." ईशान का एक जुड़वां भाई कनिष्क थरूर भी है, जो खुद एक लेखक हैं और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर लिखते हैं.

    यह भी पढ़ें: '19 रुपये देकर कुत्तों से बचना, सौदा बुरा नहीं है', जब सिर्फ 180m के लिए महिला ने बुक करवाई बाइक; VIDEO वायरल