'19 रुपये देकर कुत्तों से बचना, सौदा बुरा नहीं है', जब सिर्फ 180m के लिए महिला ने बुक करवाई बाइक; VIDEO वायरल

    आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ चौंकाने और हँसाने वाला देखने को मिल ही जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने सिर्फ 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए Ola बाइक टैक्सी बुक कर ली.

    Women booked bike just 180m saved from dogs video leaves internet amused
    Image Source: Social Media

    आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ चौंकाने और हँसाने वाला देखने को मिल ही जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने सिर्फ 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए Ola बाइक टैक्सी बुक कर ली. यह वजह जितनी सरल थी, उतनी ही असरदार भी—महिला को आवारा कुत्तों का डर था. अब यह वीडियो वायरल हो चुका है और लोगों की ज़ुबान पर सिर्फ यही चर्चा है.

    "कुत्ते बहुत डरावने हैं" 

    इंस्टाग्राम पर @rohitvlogster नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि बाइक राइडर OTP मांगने के बाद राइड की दूरी देखकर चौंक जाता है. जब वह महिला से पूछता है कि इतनी छोटी दूरी के लिए राइड क्यों बुक की, तो महिला सादगी से कहती है, "मैं कुत्तों से डरती हूं." इस जवाब पर राइडर पहले मुस्कुराता है, फिर पूरी प्रोफेशनलिज्म के साथ उसे गंतव्य तक छोड़ देता है. वीडियो में दिखाई गई राइड की कीमत थी सिर्फ 19 रुपये.

    28 लाख से ज्यादा व्यूज़, हजारों रिएक्शन
    इस छोटी सी राइड का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. अब तक इसे 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और 72,000 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर रहे हैं और कॉमेंट सेक्शन में दिल खोलकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    यूज़र्स के कमेंट्स ने भी बटोरी सुर्खियां

    वीडियो पर आए कमेंट्स भी उतने ही दिलचस्प हैं. भाई तूने लड़की को सेफ फील करवाया, तू हीरो है.  19 रुपये देकर कुत्तों से बचना, सौदा बुरा नहीं है. अगर डेस्टिनेशन पर भी कुत्ता मिल गया तो फिर? आजकल टेक्नोलॉजी सिर्फ स्मार्ट नहीं, सेफ्टी भी देती है.

    टेक्नोलॉजी और सुरक्षा का संगम
    इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स न सिर्फ सहूलियत देते हैं बल्कि सुरक्षा का भी माध्यम बनते जा रहे हैं, खासकर महिलाओं के लिए. सिर्फ दूरी तय करना नहीं, बल्कि सुरक्षित महसूस करना भी आज की ज़रूरत बन चुका है.

    इससे पहले भी ऐसी कई कहानियां सामने आई हैं जो दिखाती हैं कि बाइक टैक्सी जैसे विकल्प सिर्फ ट्रांसपोर्ट नहीं, बल्कि भरोसे का जरिया भी बन रहे हैं. उदाहरण के लिए, Ola Bike ड्राइवर पराग पाटिल, जो कभी अंतरराष्ट्रीय एथलीट रहे, उनकी कहानी भी काफी वायरल हुई थी.

    यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को मिलेगी विकास की सौगात, पीएम मोदी आज करेंगे कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन