सोशल मीडिया की दुनिया में ‘वायरल’ शब्द अब किसी भी हद तक जा सकता है — इसकी ताज़ा मिसाल बनी हैं ब्राजील की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लायसा पिक्सोटो. एक इंस्टाग्राम पोस्ट से उन्होंने दावा किया कि वे जल्द अंतरिक्ष की यात्रा पर निकलने वाली हैं, और इस कथित मिशन में नासा भी शामिल होगा.
बस फिर क्या था, पोस्ट ने सनसनी मचा दी — न सिर्फ फॉलोअर्स में हलचल हुई, बल्कि NASA तक को सामने आकर इस दावे पर सफाई देनी पड़ी.
क्या था वायरल पोस्ट में?
5 जून को लायसा पिक्सोटो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे NASA की जैकेट पहने नज़र आ रही थीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे 2025 में चंद्रमा और मंगल मिशन के लिए चुना गया है... और 2029 में एक निजी स्पेस मिशन का हिस्सा बनूंगी, जिसकी कमान नासा के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री बिल मैकआर्थर के पास होगी.”
इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर मानो हलचल सी मच गई. फॉलोअर्स ने बधाइयों की झड़ी लगा दी, मीडिया में भी खबरें तैरने लगीं और लोगों ने नासा से सवाल पूछने शुरू कर दिए.
NASA ने क्या कहा?
जब मामला हद से बढ़ गया, तब NASA को खुद आधिकारिक बयान देना पड़ा. नासा ने साफ कहा: “लायसा पिक्सोटो का नासा से कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है. उनका किसी भी अंतरिक्ष मिशन में चयन नहीं हुआ है. उन्होंने एक बार L'SPACE नाम की वर्कशॉप में हिस्सा जरूर लिया था, पर वह न तो इंटर्नशिप थी और न ही कोई आधिकारिक नासा ट्रेनिंग.”
फिर लायसा ने क्या सफाई दी?
NASA के खंडन के बाद भी लायसा चुप नहीं बैठीं. उन्होंने एक और पोस्ट करके कहा: “मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे NASA ने चुना है. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मैं एक स्पेस मिशन में भाग लेने वाली हूं. लोगों ने मेरी पोस्ट को आधा पढ़ा और मतलब निकाल लिया.” उन्होंने यह भी सफाई दी कि उन्होंने सिर्फ नासा जैकेट पहनी थी, इसका मतलब यह नहीं कि वह नासा की कर्मचारी हैं.
यूनिवर्सिटी ने भी किया किनारा
इतना ही नहीं, लायसा ने अपनी पढ़ाई को लेकर जो दावे किए थे, उन पर भी सवाल उठ गए. जिस यूनिवर्सिटी का नाम उन्होंने अपने बायो में लिखा था, वहां से भी पुष्टि नहीं हो सकी कि लायसा कभी उनकी छात्रा थीं.
ये भी पढ़ेंः कैसे फेल हो गया इजरायल का आयरन डोम? ईरानी मिसाइलों के तांडव से सिहर उठा तेल अवीव