कैसे फेल हो गया इजरायल का आयरन डोम? ईरानी मिसाइलों के तांडव से सिहर उठा तेल अवीव

    इज़रायल ने सबसे पहले हमला किया. ‘ऑपरेशन राइजिंग लाइन’ के तहत उसने ईरान में सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों को मार गिराया.

    Israel Iron Dome fail Tel Aviv Iranian missiles
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    13 जून की रात, पश्चिम एशिया के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ बन गई. महीनों से चले आ रहे तनाव और धमकियों का अंत हुआ एक सीधे सैन्य टकराव से. इज़रायल और ईरान के बीच अब केवल बयानबाज़ी नहीं, बल्कि मिसाइलों और ड्रोन की बमबारी के ज़रिए खुला युद्ध छिड़ चुका है.

    इज़रायल ने सबसे पहले हमला किया. ‘ऑपरेशन राइजिंग लाइन’ के तहत उसने ईरान में सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों को मार गिराया. इसके कुछ ही घंटों बाद, ईरान ने जबरदस्त जवाबी हमला किया—एक ऐसा पलटवार जिसने तेल अवीव की नींद उड़ा दी.

    ईरान का जवाब: ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस की शुरुआत

    ईरान ने अपने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ के तहत इज़रायल की राजधानी तेल अवीव और यरूशलेम पर 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे. यह हमला इतनी तीव्रता और रणनीति से हुआ कि इज़रायल का गर्व—आयरन डोम और डेविड स्लिंग—भी बेअसर होते नजर आए.

    रातभर आसमान में धमाके, मिसाइलों की चमक और सायरनों की आवाज़ गूंजती रही. तेल अवीव का आकाश किसी युद्धक्षेत्र जैसा लग रहा था, जहां नागरिक बम शेल्टरों में छिपने को मजबूर थे.

    क्या फेल हो गया आयरन डोम?

    इज़रायल का एयर डिफेंस सिस्टम ‘आयरन डोम’ और ‘डेविड स्लिंग’ दुनिया के सबसे उन्नत माने जाते हैं. लेकिन ईरान के इस समन्वित और तेज़ हमले के सामने दोनों आंशिक रूप से असफल साबित हुए.

    क्या हुआ था:

    • कई मिसाइलों को डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया
    • लेकिन कई मिसाइलें लक्ष्यों तक पहुंच गईं, जिससे भारी धमाके हुए
    • 65 से ज्यादा लोग घायल हुए, और जन-धन का नुकसान हुआ
    • मृतकों की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है

    क्यों नहीं रोका जा सका हमला?

    • विशेषज्ञों के मुताबिक, ईरान ने इस हमले में तकनीकी चतुराई का इस्तेमाल किया. उन्होंने:
    • GPS-रहित नेविगेशन अपनाया जिससे ट्रैक करना मुश्किल हुआ
    • फेक टारगेट्स (डिकॉय मिसाइलें) भेजीं ताकि आयरन डोम भ्रमित हो जाए
    • मिसाइलों की उड़ान ऊंचाई और रफ्तार बार-बार बदली गई
    • इस रणनीति ने इज़रायली डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सफलता दिलाई.

    सोशल मीडिया पर युद्ध

    सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें दिख रहा है कि:

    • मिसाइलें तेल अवीव के ऊपर फट रही हैं
    • लोगों में अफरा-तफरी मची है
    • आसमान में बिजली और धमाकों का नज़ारा है

    यह साफ है कि ईरान ने इस हमले में बड़ी तैयारी और सही वक्त का इस्तेमाल किया.

    ये भी पढ़ेंः किन दुश्मनों के न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह कर चुका है इजरायल? ईरान ने पंगा लेकर कर दी बड़ी गलती