मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए बहुप्रतीक्षित आईपीएल मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस मैच में जहां मुंबई की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी, वहीं सीएसके ने एक बड़ा फैसला लेते हुए युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को डेब्यू का मौका दिया.
रुतुराज की जगह टीम में आए, 17 साल के आयुष की एंट्री
आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ के चोट के चलते बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया था. 30 लाख रुपये में साइन किए गए इस होनहार खिलाड़ी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन सीएसके ने उन पर भरोसा जताया और ये दांव सही साबित हुआ.
कम उम्र, लेकिन धमाकेदार प्रदर्शन
सिर्फ 17 साल और 278 दिन की उम्र में आयुष म्हात्रे सीएसके की जर्सी पहनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. अपने पहले ही मैच में उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों पर 32 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए और सभी को अपने टैलेंट का परिचय दे डाला. हालांकि, उनका डेब्यू दीपक चाहर की गेंद पर समाप्त हुआ, लेकिन तब तक उन्होंने अपने स्ट्रोकप्ले से हर किसी का ध्यान खींच लिया था.
घरेलू क्रिकेट में भी चमकते रहे हैं आयुष
आयुष म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेल चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उनके नाम 458 रन, जबकि रणजी ट्रॉफी में तीन शतकों के साथ 471 रन दर्ज हैं. अब तक वो 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं, और कुल मिलाकर उन्होंने सभी फॉर्मेट्स में लगभग 1,000 रन बना लिए हैं.
सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने आयुष चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास में अब तक डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की सूची में आयुष म्हात्रे टॉप पर पहुंच चुके हैं:
आयुष म्हात्रे (2025) – 17 साल 278 दिन
अभिनव मुकुंद (2008) – 18 साल 139 दिन
अंकित राजपूत (2013) – 19 साल 123 दिन
मथीषा पथिराना (2022) – 19 साल 148 दिन
आयुष म्हात्रे का डेब्यू इस बात का सबूत है कि आईपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच भी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि वे युवा प्रतिभाओं पर विश्वास करने में सबसे आगे हैं. अगर आप चाहें तो इस आर्टिकल को वीडियो स्क्रिप्ट, सोशल मीडिया पोस्ट या इंग्लिश आर्टिकल के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ. बताइए, किस फॉर्मेट में चाहिए?