क्या व्हाइट हाउस के अंदर ट्रंप पर हमला करने वाला था शख्स? बाड़ के पार संदिग्ध वस्तु देखने के बाद लगा लॉकडाउन

    व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु को फेंकने के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया.

    White House Lockdown Donald Trump suspicious object
    डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

    अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में मंगलवार दोपहर एक अप्रत्याशित घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच हलचल मचा दी. व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु को फेंकने के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया. यह घटना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेंसिलवेनिया के कार्यक्रम के लिए रवाना होने से ठीक पहले हुई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

    व्हाइट हाउस में लगा लॉकडाउन

    सीक्रेट सर्विस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस के आस-पास के इलाके को सील कर दिया और पेंसिलवेनिया एवेन्यू को भी बंद कर दिया. मीडिया को तत्काल ब्रीफिंग रूम में भेज दिया गया, जहां करीब 30 मिनट तक असमंजस की स्थिति बनी रही. इसके बाद, सीक्रेट सर्विस ने स्थिति को सामान्य बताते हुए ‘ऑल-क्लियर’ का ऐलान किया और प्रेस को फिर से बाहर जाने की अनुमति दी.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाइट हाउस की बाड़ के पार कुछ फेंका था. हालांकि, बाद में यह पता चला कि वह वस्तु कुछ और नहीं, बल्कि एक साधारण मोबाइल फोन था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि फोन फेंका गया था, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि फोन के कारण इतनी सख्त सुरक्षा प्रक्रिया क्यों लागू की गई.

    सुरक्षा में इतनी सख्ती क्यों?

    व्हाइट हाउस में हुई इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगा कि अगर एक साधारण मोबाइल फोन फेंकने पर इतनी बड़ी सुरक्षा कवायद की गई, तो क्या यह संकेत है कि व्हाइट हाउस की सुरक्षा प्रणाली अब हर संदिग्ध गतिविधि को लेकर बेहद सतर्क हो गई है? गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया के एक कार्यक्रम के लिए जाने वाले थे.

    एक साल पहले हुआ था हमला

    यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब ठीक एक साल पहले ट्रंप पर एक और हमलावर ने हमला किया था, जिसमें राष्ट्रपति के एक कान से खून बहने लगा था. उस हमले में एक फायरफाइटर की मौत हुई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस हमले ने अमेरिकी राजनीति में तहलका मचा दिया था और व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे. वहीं, जांच एजेंसियां अब तक यह नहीं पता लगा पाई हैं कि हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने गोली क्यों चलाई थी. यह घटना आज भी अमेरिकी राजनीति के सबसे भयावह और संदिग्ध हमलों में गिनी जाती है.

    सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    अगर सिर्फ फोन फेंकने से इस तरह का बड़ा अलर्ट जारी किया गया, तो यह समझा जा सकता है कि व्हाइट हाउस की सुरक्षा प्रणाली अब हर छोटी से छोटी घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है. यह स्थिति उस संदिग्ध हमले के बाद और भी संवेदनशील हो गई है, जो राष्ट्रपति ट्रंप पर एक साल पहले हुआ था.

    ये भी पढ़ेंः नाटो प्रमुख की भारत को चेतावनी, रूस से व्यापार जारी रखा तो 100 प्रतिशत सेकंडरी प्रतिबंध लगा देंगे