दुनिया के किस देश में हैं सबसे ज्यादा कुत्ते? भारत की रैंक जान रह जाएंगे हैरान, देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट

    Dog Population by Country: कुत्ते को अक्सर इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है. ये सिर्फ पालतू नहीं होते, बल्कि परिवार का हिस्सा बन जाते हैं.

    Which country has the most dogs in the world India rank will shock
    Image Source: Freepik

    Dog Population by Country: कुत्ते को अक्सर इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है. ये सिर्फ पालतू नहीं होते, बल्कि परिवार का हिस्सा बन जाते हैं. दुनिया के कई देशों में लोग इन्हें बेहद प्यार और देखभाल देते हैं, वहीं कुछ जगहों पर उनकी बड़ी संख्या समाज और सरकार के लिए चुनौती बन जाती है.  आइए जानते हैं दुनिया के उन 10 देशों के बारे में, जहां कुत्तों की संख्या सबसे अधिक है.

    10) रोमानिया

    रोमानिया में करीब 41 लाख कुत्ते हैं. 1980 के दशक में जब लोग गांवों से शहरों की ओर गए, तो कई कुत्ते पीछे छूट गए. धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ गई और आवारा कुत्ते समस्या बन गए. एक समय यहां उन्हें नियंत्रित करने के लिए मारने तक का तरीका अपनाया गया, लेकिन पशु अधिकार संगठनों के विरोध के बाद यह बंद कर दिया गया.

    9) फ्रांस

    फ्रांस में लगभग 74 लाख कुत्ते हैं. यहां हर पालतू कुत्ते को माइक्रोचिप और वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है, जिससे रेबीज जैसी बीमारियों की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं. बावजूद इसके, हर साल लाखों कुत्ते छोड़ दिए जाते हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय हैं.

    8) अर्जेंटीना

    अर्जेंटीना में करीब 92 लाख कुत्ते हैं. लोग अपार्टमेंट में रहते हुए भी कुत्तों को परिवार का हिस्सा मानते हैं. सरकार समय-समय पर नसबंदी और टीकाकरण अभियान चलाकर कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने की कोशिश करती है.

    7) फिलीपींस

    फिलीपींस में 1.16 करोड़ कुत्ते हैं. लंबे समय तक यहां रेबीज से मौतें चिंता का कारण रही हैं. अब सरकार मारने के बजाय वैक्सीनेशन और नसबंदी पर जोर दे रही है, जिससे कुत्तों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है.

    6) जापान

    जापान में लगभग 1.20 करोड़ कुत्ते हैं. यहां कई परिवार बच्चों की जगह कुत्तों को प्राथमिकता देते हैं. इसी वजह से जापान का पालतू उद्योग 10 अरब डॉलर से ज्यादा का है, जो दुनिया में सबसे विकसित पालतू मार्केट में से एक है.

    5) रूस

    रूस में 1.50 करोड़ कुत्ते हैं. यहाँ ‘मेट्रो डॉग्स’ भी मशहूर हैं, जो ट्रेन और बस में सफर करना सीख गए हैं. सरकार और लोग मिलकर इन आवारा कुत्तों की देखभाल करते हैं.

    4) भारत

    भारत में लगभग 1.53 करोड़ आवारा कुत्ते हैं. यह संख्या देश के लिए चुनौतीपूर्ण है. सरकार ने लक्ष्य रखा है कि अगले एक साल में 70% कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी कर दी जाएगी, ताकि संख्या पर नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

    3) चीन

    चीन में 2.74 करोड़ कुत्ते हैं. पहले कुछ शहरों में पालतू कुत्ते रखने पर पाबंदी थी, लेकिन अब समाज में बदलाव आया है और लोग तेजी से कुत्ते पालने लगे हैं. इसका असर पेट मार्केट की वृद्धि के रूप में दिखाई दे रहा है.

    2) ब्राजील

    ब्राजील में करीब 3.57 करोड़ कुत्ते हैं. यहां लगभग हर दूसरे घर में कम से कम एक पालतू कुत्ता मौजूद है. सरकार ने वैक्सीनेशन और देखभाल के लिए मजबूत व्यवस्था बनाई हुई है.

    1) अमेरिका

    अमेरिका में सबसे ज्यादा कुत्ते हैं, लगभग 7.58 करोड़. यहां पालतू जानवरों के लिए डॉग पार्क, ग्रूमिंग सेंटर और सख्त पशु संरक्षण कानून मौजूद हैं. पशु क्रूरता के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाती है. 

    ये भी पढ़ें: भारत में आवारा कुत्तों पर SC का कड़ा रुख, जानिए दुनिया के विकसित देशों में स्ट्रीट डॉग्स के लिए क्या हैं नियम