Delhi Monsoon: दिल्ली में गर्मी से बेहाल लोगों को मानसून से पहले ही राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है और हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 27 जून तक दिल्ली में मानसून की औपचारिक एंट्री हो सकती है. इससे पहले 23 से 26 जून तक तेज़ बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा. बता दें कि हाल के दिनों में तापमान में भी गिरावट आई है. जहां जून में पारा अक्सर 40 के पार पहुंच जाता है, वहीं इस बार अधिकतम तापमान 35–36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
तेज हवाओं और गरज-चमक का अलर्ट
IMD की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और सिक्किम जैसे राज्यों में भी 23 से 27 जून के बीच गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
राजस्थान से गोवा तक बारिश
राजस्थान में भी मौसम ने करवट बदली है और अगले कुछ दिनों में बारिश की पूरी संभावना है. इसके अलावा कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 23 से 28 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और मुजफ्फराबाद जैसे पहाड़ी राज्यों में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में बिजली चमकने और आंधी के साथ भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है.
पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में लगातार 7 दिनों तक गरज, बिजली और तेज बारिश की संभावना है. वहीं, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी 23 से 28 जून के बीच तेज बारिश और हवाएं चलने के आसार हैं.
तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे देश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. हालांकि हिमाचल, जम्मू और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 1 जुलाई से इन वाहनों के चलाने पर लगी रोक, पेट्रोल खरीदना भी हो जाएगा मुश्किल