भारत में कब लगेगा लॉकडाउन? तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, जानें सरकार कैसे लेती है फैसला

    भारत में कोरोना का नया दौर शुरू हो चुका है, और फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. देश के कई हिस्सों से रोजाना नए मरीजों की संख्या सामने आ रही है, वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण से मौतों की भी खबरें मिल रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या फिर से लॉकडाउन जैसी कड़ाई लागू हो सकती है?

    When will lockdown be imposed in India COVID-19 New Variant
    Photo: Internet

    भारत में कोरोना का नया दौर शुरू हो चुका है, और फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. देश के कई हिस्सों से रोजाना नए मरीजों की संख्या सामने आ रही है, वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण से मौतों की भी खबरें मिल रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या फिर से लॉकडाउन जैसी कड़ाई लागू हो सकती है? क्या हमें इस बार घबराने की जरूरत है? आइए, जानते हैं इस स्थिति की पूरी कहानी और सरकार की क्या योजना है.

    कोरोना के नए सब-वेरिएंट का खतरा

    हाल ही में भारत में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट सामने आए हैं — JN.1 और LF.7, जो ओमिक्रॉन के वेरिएंट के ही रूप हैं. विशेषज्ञों की मानें तो ये नए रूप इतने घातक नहीं हैं और पैनिक होने की जरूरत नहीं. फिलहाल ज्यादातर मामलों में संक्रमण की गंभीरता कम देखी जा रही है. हालांकि, संक्रमण की बढ़ती संख्या ने सरकार की सतर्कता बढ़ा दी है.

    लॉकडाउन कब होता है जरूरी?

    लॉकडाउन किसी भी सरकार के लिए आखिरी हथियार होता है, जिसे तभी अपनाया जाता है जब संक्रमण नियंत्रण से बाहर हो और मृत्यु दर असहनीय बढ़ जाए. इससे पहले कई तरह की सावधानियां और पाबंदियां लगाई जाती हैं, जैसे मास्क अनिवार्य करना, सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाना, या सीमित समय तक बाजार बंद रखना. सरकार फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

    डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत

    पहली और दूसरी लहर की तुलना में अब वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज़ की वजह से लोगों की सुरक्षा बढ़ चुकी है. इसलिए इस बार कोरोना का नया स्वरूप ज्यादा खतरनाक नहीं माना जा रहा. हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वयं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें — मास्क पहनें, साफ-सफाई रखें और भीड़-भाड़ से बचें. इससे हम खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: अब मंदिरों में बिना पहचान के नहीं मिलेगी एंट्री, योगी सरकार लाएगी हाईटेक फेस रिकग्निशन सिस्टम, इन जिलों से होगी शुरुआत