व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है ताकि चैटिंग और कम्युनिकेशन का अनुभव और बेहतर हो सके. इसी कड़ी में अब व्हाट्सऐप ने वॉयस चैट का एक नया और उपयोगी अपडेट जारी किया है, जो पहले सिर्फ बड़े ग्रुप्स तक सीमित था, लेकिन अब यह सभी साइज के ग्रुप्स में उपलब्ध है.
अब हर ग्रुप में करें वॉयस चैट, बिना कॉल किए
अब चाहे आपका व्हाट्सऐप ग्रुप छोटा हो या बड़ा, आप उसमें बिना कॉल किए वॉयस चैट शुरू कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो ग्रुप कॉल की बजाय बिना किसी व्यवधान के बातचीत करना पसंद करते हैं. इससे आप चैटिंग करते-करते ही सहज रूप से बातचीत में शामिल हो सकते हैं.
कैसे करें वॉयस चैट का इस्तेमाल?
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. अपने व्हाट्सऐप ग्रुप को ओपन करें. स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. “Swipe Up to Talk” का विकल्प दिखेगा. कुछ सेकंड तक स्वाइप को होल्ड करें, फिर Connect का ऑप्शन दिखाई देगा. Connect पर टैप करते ही वॉयस चैट शुरू हो जाएगी. इस दौरान किसी को रिंग नहीं किया जाएगा, जिससे अन्य मेंबर्स पर कोई दबाव नहीं होगा. वे अपनी सुविधा के अनुसार जुड़ सकते हैं या छोड़ सकते हैं.
प्राइवेसी का भी रखा गया पूरा ध्यान
व्हाट्सऐप ने इस फीचर में भी अपने मजबूत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग किया है, जिससे आपकी बातचीत पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. कंपनी का कहना है कि वह खुद भी यूज़र्स की वॉयस चैट को एक्सेस नहीं कर सकती.
Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध
यह नया वॉयस चैट फीचर अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. अगर आपके पास यह फीचर अभी तक नहीं दिखा है, तो सुनिश्चित करें कि आपका व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड हो.