WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नया नियम लागू होने जा रहा है. Meta अब वॉट्सऐप पर ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने की सीमा तय करने जा रहा है. यह बदलाव ऐप के Android बीटा वर्जन 2.25.14.15 में देखा गया है और इसका मकसद प्लेटफॉर्म पर फैल रहे स्पैम मैसेज पर अंकुश लगाना है. इस फीचर से यूजर्स को ज्यादा नियंत्रित और बेहतर मैसेजिंग अनुभव मिल सकता है.
ब्रॉडकास्ट मैसेज क्या होता है और क्यों लग रही है सीमा?
ब्रॉडकास्ट मैसेज ऐसा संदेश होता है जिसे एक साथ कई लोगों को भेजा जा सकता है, लेकिन रिसीवर को ऐसा लगता है जैसे उसे यह मैसेज निजी तौर पर भेजा गया हो. हालांकि, इस फीचर का दुरुपयोग कर कई यूजर्स बिना ज़रूरत के प्रचारात्मक या स्पैम मैसेज भेजने लगे हैं.
इसी समस्या को देखते हुए WhatsApp अब हर यूजर के लिए ब्रॉडकास्ट मैसेज की मंथली लिमिट तय करने जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बीटा टेस्टिंग में यूजर्स को हर महीने अधिकतम 30 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने की अनुमति दी गई है. अगर इससे अधिक संदेश भेजने की जरूरत हो, तो WhatsApp यूजर्स को स्टेटस या चैनल्स जैसे विकल्पों का उपयोग करने की सलाह देता है.
बिजनेस अकाउंट्स के लिए क्या बदलेगा?
अब तक WhatsApp Business यूजर्स बिना किसी सीमा के ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते थे, लेकिन अब Meta इन प्रोफाइल्स के लिए भी पेड मॉडल लागू करने की योजना में है. इसमें यूजर्स को शेड्यूलिंग, कस्टमाइज्ड ब्रॉडकास्ट, जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे. शुरुआत में बिजनेस अकाउंट्स को 250 कस्टमाइज्ड मैसेज फ्री मिलेंगे, लेकिन इसके बाद अतिरिक्त मैसेजिंग के लिए शुल्क देना होगा. इस बदलाव से साफ है कि Meta अब बिजनेस और सामान्य यूजर्स के लिए स्पष्ट अंतर और नियंत्रण चाहता है.
इस नए नियम का क्या असर होगा?
यह नया फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है और आने वाले दिनों में आम यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है. इससे न सिर्फ स्पैम मैसेज की संख्या कम होगी, बल्कि उपयोगकर्ताओं को अनचाही सूचना से राहत भी मिलेगी. हालांकि, अभी तक Meta की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन WABetaInfo जैसी विश्वसनीय वेबसाइटों ने इसके आने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क, भारत से 100 गुना तेज होगी डाउनलोड स्पीड