How To Find Stolen Laptop: आज की भागती-दौड़ती ज़िंदगी में लैपटॉप सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि पूरा ऑफिस, क्लासरूम और एंटरटेनमेंट हब बन चुका है. सुबह की प्रेज़ेंटेशन से लेकर रात की वेब सीरीज़ तक, सब कुछ इसी एक गैजेट में समाया है. ऐसे में ज़रा सोचिए, अगर आपका लैपटॉप चोरी हो जाए या कहीं छूट जाए, तो कैसा लगेगा?
लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ स्मार्ट और आसान तरीके, जिनसे आप अपने लैपटॉप को चोरी से बचा सकते हैं और अगर खो भी जाए, तो ढूंढ सकते हैं!
Windows का 'Find My Device' फीचर
अगर आप विंडोज लैपटॉप यूज़ करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Microsoft का 'Find My Device' फीचर आपके खोए हुए लैपटॉप को ट्रैक करने में मदद कर सकता है.
इसे एक्टिवेट करने का तरीका:
Microsoft अकाउंट से लॉगिन करें
अब अगर आपका लैपटॉप गुम हो जाए, तो आप Microsoft की वेबसाइट पर जाकर उसकी लोकेशन देख सकते हैं.
यह फीचर तभी काम करेगा जब लैपटॉप चालू हो या इंटरनेट से कनेक्ट हो. अगर चोर ने लैपटॉप बंद कर दिया, तो ये ट्रैकिंग बेकार हो जाएगी. यानी, पूरी तरह इस फीचर पर निर्भर रहना थोड़ा रिस्की हो सकता है.
Bluetooth ट्रैकर्स का इस्तेमाल
अब बात करते हैं 'स्मार्ट लोगों के स्मार्ट ट्रिक्स' की. अगर आप चाहते हैं कि आपका लैपटॉप बिना इंटरनेट और पावर के भी ट्रैक हो सके, तो Bluetooth ट्रैकर आपकी मदद कर सकता है.
कुछ पॉपुलर ट्रैकर्स:
इन ट्रैकर्स को आप अपने लैपटॉप बैग में रख सकते हैं या सीधे लैपटॉप पर चिपका सकते हैं. ये ट्रैकर आपके फोन से एक ऐप के ज़रिए कनेक्ट रहते हैं और अगर बैग या लैपटॉप खो जाए तो आपको उनकी लोकेशन दिखा देते हैं.
फायदे:
लैपटॉप को सेफ रखने के लिए
यह भी पढ़ें- कौन सा फोन असली और नकली? पहचान करने का ये है आसान तरीका, इस सरकारी साइट से खुलेगा राज