कौन सा फोन असली और नकली? पहचान करने का ये है आसान तरीका, इस सरकारी साइट से खुलेगा राज

    त्योहारों का मौसम करीब है और इसी के साथ ई-कॉमर्स साइट्स जैसे Amazon और Flipkart ने अपनी फेस्टिव सेल्स की घोषणा कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी ग्राहक स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ जैसी चीज़ों पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

    Amazon-Flipkart sale which phone is fake or real know how to check
    Image Source: Freepik

    त्योहारों का मौसम करीब है और इसी के साथ ई-कॉमर्स साइट्स जैसे Amazon और Flipkart ने अपनी फेस्टिव सेल्स की घोषणा कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी ग्राहक स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ जैसी चीज़ों पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

    हालांकि, बीते कुछ वर्षों में फेस्टिव सीजन की सेल्स में नकली या डिफेक्टिव स्मार्टफोन डिलीवरी के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ लोगों को ऐसे फोन मिले जो देखने में तो नए लगे, लेकिन चालू नहीं हुए, या फिर वे पहले से यूज़ किए जा चुके थे. ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको ज़रूरी है कुछ सावधानियां बरतना. नीचे बताए गए आसान तरीकों से आप यह जांच सकते हैं कि आपके हाथ में आया स्मार्टफोन असली है या नकली.

    ऐसे करें स्मार्टफोन की असलियत की जांच

    हर मोबाइल फोन के पास होता है एक यूनिक 15 अंकों वाला IMEI नंबर (International Mobile Equipment Identity) जो उस डिवाइस की पहचान बताता है. भारत सरकार ने इसके वेरिफिकेशन के लिए ‘संचार साथी’ पोर्टल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप IMEI नंबर से यह पता लगा सकते हैं कि फोन असली है या नहीं.

    IMEI वेरिफाई करने का तरीका

    सबसे पहले जाएं Sanchar Saathi Portal पर. होमपेज पर Citizen Centric Services वाले सेक्शन में जाएं. वहां ‘Know Your Mobile (KYM)’ या ‘IMEI Verification’ पर क्लिक करें. अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें, फिर OTP प्राप्त करें. OTP दर्ज करें और लॉगिन करें. अब स्क्रीन पर आए फॉर्म में 15 अंकों वाला IMEI नंबर दर्ज करें और सबमिट करें

    रिजल्ट में आपको दिखेगा:

    • डिवाइस का स्टेटस (यह एक्टिव है या ब्लॉक)
    • डिवाइस का ब्रांड और मॉडल
    • मैन्युफैक्चरिंग डिटेल्स
    • डिवाइस का टाइप (जैसे स्मार्टफोन, फीचर फोन आदि) अगर जानकारी मेल खाती है, तो आपका फोन ओरिजिनल है. यदि डिटेल्स में अंतर हो या जानकारी उपलब्ध नहीं हो, तो तुरंत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज करें.

    क्यों जरूरी है यह चेक?

    नकली फोन दिखने में असली जैसे लग सकते हैं लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी बेहद खराब होती है.यूज़ किए हुए फोन को नया बताकर बेचा जाना एक आम धोखाधड़ी है. IMEI वेरिफिकेशन से आप फोन की वैधता और यूज़ हिस्ट्री का पता लगा सकते हैं.

    यह भी पढ़ेंः कैसे करें iPhone 17 Series की बुकिंग, आपके हाथ में कब तक आएगा नया फोन?