नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता सुरक्षाबलों के हाथ लगी है. इस बार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में दो आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दोनों संदिग्धों के पास से आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया गया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान तारिक शेख (निवासी आजमाबाद) और रियाज अहमद (निवासी चेंबर गांव) के रूप में की गई है. दोनों व्यक्ति कथित तौर पर लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त थे और सीमा पार मौजूद आतंकवादी संगठनों से उनका सीधा संपर्क था.
गुप्त सूचना से हुआ बड़ा खुलासा
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग पुंछ क्षेत्र में हथियारों की आपूर्ति की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले तारिक शेख के आजमाबाद स्थित घर पर छापा मारा, और फिर जालियां गांव में उसके किराए पर लिए गए मकान की तलाशी ली गई.
छापेमारी के दौरान पुलिस को दो अत्याधुनिक असॉल्ट राइफलें और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले. हथियारों की यह खेप किसी बड़ी आतंकी साजिश की ओर संकेत करती है, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया.
कहां भेजे जाने थे हथियार?
प्रारंभिक पूछताछ और जांच में यह सामने आया है कि ये हथियार घाटी और खास तौर पर राजौरी-पुंछ सेक्टर में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स तक पहुंचाए जाने थे. यह भी संकेत मिले हैं कि हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकी समूहों द्वारा घुसपैठ और हथियारों की तस्करी की कोशिशें तेज हो गई हैं. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी ने ऐसे प्रयासों को लगातार नाकाम किया है.
पुलिस का सतर्क रवैया और स्थानीय सहयोग
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद साफ किया है कि वह आतंकवाद की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है. पुलिस ने यह भी कहा कि स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से ही आतंकी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकना संभव हो पाएगा.
सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन दोनों आरोपियों के संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं, और उनके तार किन-किन आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. जांच के बाद और गिरफ्तारियां संभव हैं.
ये भी पढ़ें- भारत, रूस, चीन... क्या ट्रंप को टक्कर दे पाएगी यह तिकड़ी? अमेरिका के मुकाबले कितने मजबूत हैं ये देश?