PM Modi Gifts Bhagvad Gita To Putin: भारत और रूस के रिश्तों ने एक बार फिर इतिहास का वह दिलचस्प मोड़ दिखा दिया है, जहां समय खुद कहानी लिखता नजर आता है. कभी रूस में भगवद्गीता को अदालत में कठघरे में खड़ा किया गया था, और आज उसी गीता की प्रतिलिपि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सम्मानपूर्वक भेंट की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर पुतिन का स्वागत करते हुए उन्हें भगवद्गीता का रूसी अनुवाद सौंपा और इसी क्षण ने साल 2011 की वो पुरानी यादें ताज़ा कर दीं, जब रूस में इस पवित्र ग्रंथ को लेकर अभूतपूर्व विवाद खड़ा हो गया था.