PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक नई ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखते हुए राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशभर में ऊर्जा क्षेत्र में हो रही प्रगति और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर विस्तार से बात की. उन्होंने साफ कहा कि "विकसित भारत का सपना, पश्चिम बंगाल के विकास के बिना अधूरा है."