तेज आंधी और बारिश से फिर बदलेगा मिजाज, विभाग ने जारी किया अलर्ट; जानें 16 राज्यों के मौसम का हाल

    Weather Update: देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम करवट ले रहा है. कहीं चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है तो कहीं अचानक आई बारिश से तापमान में राहत मिली है. खासकर राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मौसम हर पल बदलता नजर आ रहा है.

    Weather Update Yellow Alert 16 States
    Image Source: ANI

    Weather Update: देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम करवट ले रहा है. कहीं चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है तो कहीं अचानक आई बारिश से तापमान में राहत मिली है. खासकर राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मौसम हर पल बदलता नजर आ रहा है.

    29 मई को जहां दिन भर तेज धूप रही, वहीं शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश ने दस्तक दी. अब 30 मई को भी मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आंधी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज का अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

    दक्षिण भारत में मूसलधार बारिश का पूर्वानुमान

    केरल और कर्नाटक में 29 से 31 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ मौसम में उथल-पुथल बनी रह सकती है. इसी तरह, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अगले 5 दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है, जबकि गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश की गतिविधि देखने को मिल सकती है.

    पूर्वोत्तर भारत में भी अलर्ट, तेज बारिश और हवाओं की आशंका

    अगले छह दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम सक्रिय रहेगा. असम और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.

    उत्तर भारत में भी मौसम का बदला मिजाज

    उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक धूल भरी आंधी और बारिश का सिलसिला बना रह सकता है. राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और आने वाले दो दिन में बारिश के आसार हैं.

    तापमान में गिरावट की संभावना

    मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि इसके बाद के तीन दिनों में तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी का अनुमान है. मध्य भारत में भी तापमान में गिरावट के संकेत हैं. अगले दो दिन तक 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और फिर अगले तीन दिनों में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है.

    यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा के बाद कौन संभालेगा BJP अध्यक्ष की कमान? जून में हो जाएगा तय