किश्तवाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बार फिर आतंकियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिले के सुदूर और घने वन क्षेत्र सिंहपुर में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग कर दी, जिसके बाद सेना और पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.

Jammu kashmir Encounter security forces terrorists in the forests of Kishtwar search operation started
Image Source: ANI/ File

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक बार फिर आतंकियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिले के सुदूर और घने वन क्षेत्र सिंहपुर में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग कर दी, जिसके बाद सेना और पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. यह इलाका दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा होने के कारण ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है.

सेना के अधिकारियों के अनुसार, दोपहर के समय चतरू क्षेत्र के मन्द्रल–सिंघूरा इलाके के पास सोननार गांव में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी के बाद पूरे इलाके को तुरंत सील कर दिया गया और अतिरिक्त जवानों को मौके पर भेजा गया.

जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि ये आतंकी संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के घेरे में फंस गए हैं. जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर आतंकी छिपने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों ने सभी संभावित रास्तों पर घेराबंदी कड़ी कर दी है.

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका

खुफिया इनपुट के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल आतंकियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से हो सकता है. हालांकि आतंकियों की पहचान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति की समीक्षा कर रही हैं और ऑपरेशन से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से हो रही निगरानी

इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए सेना और पुलिस अत्यधिक सावधानी बरत रही है. मुठभेड़ स्थल से लगातार भारी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों के पास AK-47 राइफलें, ग्रेनेड और अन्य घातक हथियार मौजूद हैं. सुरक्षाबलों ने ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से हवाई निगरानी तेज कर दी है ताकि आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सके.

आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ाई गई

सुरक्षा कारणों से आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सुरक्षाबलों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.

ऑपरेशन जारी, हालात पर कड़ी नजर

फिलहाल मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबल धीरे-धीरे आतंकियों की ओर बढ़ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन को बिना किसी जल्दबाजी के अंजाम दिया जा रहा है ताकि जवानों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से और जानकारी साझा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- टॉस पर नहीं मिला हाथ, फिर मच गया बवाल! IND vs BAN U19 मैच में हैंडशेक विवाद पर BCB को देनी पड़ी सफाई