'भाजपा लोगों की पहली पसंद, देश का वोटर विकास चाहता है...' असम में बोले पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश के मतदाताओं की पहली पसंद बन चुकी है.

BJP is the first choice of people PM Modi said in Assam
Image Source: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश के मतदाताओं की पहली पसंद बन चुकी है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब केवल नारे नहीं, बल्कि गुड गवर्नेंस और विकास चाहती है, और यही वजह है कि कांग्रेस को बार-बार चुनावों में नकारा जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने यह बातें असम के कलियाबोर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं, जहां उन्होंने ₹6,957 करोड़ की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी.

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर असम के लिए एक ऐतिहासिक इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना है. इसका उद्देश्य न सिर्फ यातायात जाम को कम करना है, बल्कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा नेशनल पार्क के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है.

उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण संरक्षण को साथ लेकर चलना ही भाजपा सरकार की पहचान है.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें:

  • डिब्रूगढ़–गोमती नगर (लखनऊ)
  • कामाख्या–रोहतक

के बीच चलेंगी. पीएम ने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से और मजबूत तरीके से जोड़ेगी.

भाजपा पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते कुछ दशकों में लोगों का विश्वास भाजपा पर लगातार मजबूत हुआ है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि:

  • बिहार में भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली
  • हाल ही में महाराष्ट्र के बड़े शहरों में मेयर और पार्षद चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया
  • मुंबई, जो दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है, वहां भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली

पीएम ने कहा, “मुंबई की जीत की खुशी आज काजीरंगा में भी मनाई जा रही है.”

कांग्रेस पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी असम को अपना नहीं माना. आजादी के बाद जब असम कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा था, तब कांग्रेस ने समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें नजरअंदाज किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि जब असम के लोगों के जख्म भरने और उनकी सेवा करने की जरूरत थी, तब कांग्रेस ने घुसपैठियों को संरक्षण दिया. पीएम ने कहा कि ये घुसपैठिए कांग्रेस का वोट बैंक बन गए थे और उनकी मदद से जमीनों पर कब्जा होता रहा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार लाखों बीघा जमीन को घुसपैठियों से मुक्त करा रही है.

असम में बदला माहौल: हिंसा से संस्कृति की ओर

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय असम में आए दिन रक्तपात और अशांति की खबरें आती थीं. कर्फ्यू और तनाव आम बात थी. लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं.

उन्होंने कहा, “जहां पहले कर्फ्यू का सन्नाटा होता था, वहां आज संगीत गूंज रहा है. आज असम अपनी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव मना रहा है.”

बोडो संस्कृति के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम

प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ कार्यक्रम में भी शामिल हुए. यह बोडो समुदाय का पारंपरिक सांस्कृतिक आयोजन है. इससे पहले पीएम ने एयरपोर्ट से स्टेडियम तक रोड शो भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

काजीरंगा की यादें साझा कीं

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें फिर से काजीरंगा आने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने अपनी पिछली यात्रा को याद करते हुए कहा कि दो साल पहले काजीरंगा में बिताए गए पल उनके जीवन के खास अनुभवों में शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि उन्होंने काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम किया था और अगली सुबह हाथी सफारी के दौरान यहां की प्राकृतिक सुंदरता को बहुत करीब से महसूस किया था. पीएम ने कहा कि असम आकर उन्हें हमेशा विशेष आनंद मिलता है.

ये भी पढ़ें- सीरिया में हवाई हमला, अलकायदा कमांडर ढ़ेर... अमेरिकी सेना ने ले लिया बदला, क्या है 'ऑपरेशन हॉकआई'?