Weather Update: दिल्ली-NCR इन दिनों गंभीर मौसमीय संकट से गुजर रहा है. एक ओर कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया है, तो दूसरी ओर घना कोहरा और जहरीला वायु प्रदूषण आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि सुबह होते ही राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
राजधानी के आनंद विहार क्षेत्र में सबसे खराब स्थिति देखने को मिली, जहां AQI 489 तक पहुंच गया. विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है.
10 मीटर तक सिमटी दृश्यता, सड़कों पर थमा ट्रैफिक
घने कोहरे और स्मॉग की मोटी परत के कारण दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता घटकर महज 10 मीटर तक रह गई. हाईवे, फ्लाईओवर और मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. सुबह के समय जनपथ, अक्षरधाम, ओखला बर्ड सेंचुरी, नोएडा सेक्टर-62 समेत कई इलाकों में हालात ऐसे थे मानो दिन निकलने से पहले ही शाम छा गई हो. कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी बढ़ गया है. यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से बेहद सावधानी बरतने की अपील की है.
#WATCH | Delhi | Visuals around the Barapullah flyover area as a thick layer of toxic smog engulfs the national capital. pic.twitter.com/CcJXqapZQ9
— ANI (@ANI) January 18, 2026
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि 19 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. ठंड और घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में सुबह के वक्त इतना घना कोहरा छाया रहा कि दिन का उजाला भी साफ नजर नहीं आया.
राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर
लगातार दूसरे दिन दिल्ली की हवा बेहद खराब बनी हुई है. राजधानी के 27 से अधिक मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 के पार दर्ज किया गया है और अधिकांश इलाके रेड जोन में हैं. कुछ प्रमुख इलाकों में दर्ज AQI इस प्रकार रहा अशोक विहार 459, बवाना 461, बुराड़ी 450, चांदनी चौक 463, कर्णी सिंह 437, डीटीयू 436 और द्वारका सेक्टर-8 में 473.
इन इलाकों में भी हालात बेहद खराब
दिल्ली के कई अन्य क्षेत्रों में भी हवा बेहद जहरीली बनी हुई है. दिलशाद गार्डन 422, ITO 446, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 460, लोधी रोड 412, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 427, मंदिर मार्ग 434, मुंडका 480, नजफगढ़ 412, नरेला 408, नेहरू नगर 465, नॉर्थ कैंपस 463, ओखला फेज-2 444, पतपड़गंज 457, पंजाबी बाग 476, पूसा 445, आरके पुरम 466, शादीपुर 404, सीरी फोर्ट 430, सोनिया विहार 462, अरबिंदो मार्ग 427 और वजीरपुर में AQI 478 दर्ज किया गया. इसके अलावा कई इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.
स्वास्थ्य पर दिखने लगा प्रदूषण का असर
दिल्ली की जहरीली हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर नजर आने लगा है. सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश, आंखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Weather Today: बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इन राज्यों में होगी बारिश-बर्फबारी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड