Weather Today: उत्तर भारत के बड़े हिस्से में इस समय कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान तक ठंड ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है. सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने से कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई है, कहीं-कहीं यह 0 से 50 मीटर तक सिमट गई है. कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है, कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं.
हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने राहत की बात कहते हुए कहा है कि अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना कम है, लेकिन घने कोहरे का असर अभी बना रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का रुख
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करता रहेगा. इसके बाद 19 जनवरी और 21 जनवरी को दो नए पश्चिमी विक्षोभ एक के बाद एक उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश कर सकते हैं. इनके प्रभाव से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
बारिश और बर्फबारी की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 18 से 22 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
दिल्ली का मौसम: कोहरे के साथ हल्की राहत
दिल्ली में बीते दिनों धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. कुछ इलाकों में मध्यम तो कहीं घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
19 और 20 जनवरी को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. आंशिक बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय कोहरा रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
21 से 23 जनवरी के बीच भी आंशिक बादल और हल्का से मध्यम कोहरा बना रहेगा. तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है.
उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बरकरार
उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का असर फिर तेज हो गया है. दिन के समय धूप निकलने के बावजूद कई इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति महसूस की जा रही है. शाम होते ही गलन बढ़ जाती है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ठंड और गलन बने रहने की संभावना जताई है. नोएडा में बढ़ती ठंड को देखते हुए एहतियातन 19 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. दोनों राज्यों में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी रहेगा. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
जम्मू-कश्मीर में बढ़ी ठंड, बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड और तेज हो गई है. घाटी के ऊपरी इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी को ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के आसार बने रहेंगे.
इसके अलावा चेनाब घाटी, पीर-पंजाल श्रेणी और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में 23 से 24 जनवरी के बीच भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में बारिश के संकेत
राजस्थान में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को शीतलहर से कुछ राहत मिली है. हालांकि अगले सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम फिर बदल सकता है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में पाला पड़ने के भी आसार हैं.