नवंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम का रुख तेजी से बदलने लगा है. उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का असर महसूस होने लगा है, वहीं दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने तबाही मचा दी है. दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक सर्दी की दस्तक साफ महसूस की जा रही है, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मोंथा की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इस बीच, मौसम विभाग ने सिक्किम के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है.
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अब सुबह-शाम ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास कराना शुरू कर दिया है. दिन के समय हल्की धूप और शाम को गिरता तापमान राजधानी के मौसम को और सुहावना बना रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में आंशिक बादल छाए रहेंगे. रात में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस बदलते मौसम के साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे सुबह की ठंडक के साथ हवा में धुंध का असर भी दिखाई देने लगा है.
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ बारिश का दौर
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एकदम करवट ली है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आई है.वाराणसी, प्रयागराज, मऊ और बलिया जैसे जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों — मेरठ, आगरा, और गाजियाबाद — में बादलों की आवाजाही बनी हुई है.तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों को थोड़ी राहत दी है, लेकिन कई जगहों पर ठंड बढ़ने से लोगों को सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है.
सिक्किम में जबरदस्त बर्फबारी, रेड अलर्ट जारी
उत्तर-पूर्वी भारत के राज्य सिक्किम में मौसम ने अचानक करवट ली है. नाथुला, त्सोम्गो झील (चांगू लेक) और कुपुप इलाके में बीते 24 घंटों में जबरदस्त बर्फबारी दर्ज की गई है.भारत-चीन सीमा के नजदीकी इलाकों में यह बर्फबारी इतनी तेज रही कि कई रास्ते बंद हो गए और स्थानीय प्रशासन को बर्फ हटाने के लिए राहत दलों को तैनात करना पड़ा.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि तापमान और नीचे जा सकता है और कई इलाकों में भारी हिमपात की संभावना बनी हुई है.पर्यटकों को ऊंचे इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है, वहीं स्थानीय लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई है.
उत्तराखंड में सर्द हवाओं का असर, तापमान में गिरावट
उत्तराखंड में भी नवंबर के पहले ही दिन ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और हल्द्वानी में सुबह और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.पहाड़ी इलाकों जैसे बदरीनाथ, केदारनाथ और जोशीमठ में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दोपहर में हल्की धूप से कुछ राहत जरूर मिलती है, लेकिन सुबह के समय तेज ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा देती हैं.मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में राज्य के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का कहर
उधर, दक्षिण भारत में मोंथा तूफान ने कहर बरपा दिया है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तबाही का मंजर है.तेलंगाना में मोंथा के कारण कम से कम छह लोगों की मौत की खबर है. सड़कों पर जलभराव, पेड़ों के गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने से हालात और बिगड़ गए हैं.आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के अनुसार, तूफान के चलते करीब 13,000 बिजली के खंभे, 3,000 किलोमीटर कंडक्टर लाइन और 3,000 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भी मोंथा का असर दिखाई दे रहा है, जहां मछुआरों को समुद्र में जाने से सख्त मना किया गया है.
देश का बदलता मौसम और चुनौतियां
भारत के उत्तरी हिस्सों में जहां सर्दी की दस्तक है, वहीं दक्षिण में समुद्री तूफान परेशानियां बढ़ा रहा है. मौसम में यह विपरीत बदलाव केवल मौसमी घटनाओं का नतीजा नहीं, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का स्पष्ट संकेत भी है.विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भारत को तेज सर्दी और असामान्य बारिश दोनों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती! आज से नवंबर में केवल BS-VI मानक वाले वाहन ही पाएंगे एंट्री