दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जानिए बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. रविवार देर शाम आई तेज आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई.

    Weather update Delhi-NCR
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. रविवार देर शाम आई तेज आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन सोमवार को फिर से पारा चढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29°C रहने की संभावना है. इस दौरान आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

    कई राज्यों में लू चलने की संभावना

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार से बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड सहित कई राज्यों में लू चलने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है.

    भारतीय मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में 15 मई तक भारी बारिश, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है. पश्चिम भारत में मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और गुजरात में 13 मई तक हल्की से तेज बारिश के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत में पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और विदर्भ में भी इसी दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है.

    अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

    दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में 15 मई के बीच हल्की से तेज बारिश, बिजली गरजने और 30-50 किमी प्रति घंटे की हवाओं की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 से 15 मई के बीच 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी का अनुमान है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 13 से 16 मई के बीच अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में 15 मई के दौरान बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि 14 मई तक पश्चिम बंगाल के हिमालयी और बिहार में गर्म हवाएं चलेंगी. झारखंड में 13 से 14 मई को गर्म हवाएं चलेंगी. उत्तर तटीय ओडिशा में 13 से 15 मई तक गर्मी बढ़ेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 से 17 मई तक गर्म हवाएं रहेंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 से 17 मई तक गर्मी रहेगी. पश्चिमी राजस्थान में 17 मई को गर्म हवाएं चलेंगी. झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे, ओडिशा और त्रिपुरा में 11-12 मई को गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा.

    ये भी पढ़ेंः आत्मघाती हमले से फिर दहला पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर बड़ा अटैक; दो पुलिसकर्मियों की मौत