बारिश के साथ होगी नए महीने की शुरुआत, दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    नई दिल्ली: मई का महीना आमतौर पर तेज़ गर्मी की दस्तक के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार इसकी शुरुआत बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के साथ होने जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी मौसम का अलर्ट जारी किया है.

    Weather Update Delhi And Uttar Pradesh Thunderstorm alert by imd
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: मई का महीना आमतौर पर तेज़ गर्मी की दस्तक के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार इसकी शुरुआत बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के साथ होने जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी मौसम का अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत, मध्य भारत, दक्षिण और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में असामान्य मौसम की गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं.

    दिल्ली-एनसीआर में पांच दिन तक झमाझम बारिश की संभावना

    राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों — हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश — में 1 से 5 मई तक आंधी और गरज-बरस के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन दिनों तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 50–60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में भी मौसम बिगड़ने के संकेत हैं. 1 और 2 मई को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की आशंका है. वहीं, पूरे हफ्ते इन राज्यों में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

    पूर्वी और मध्य भारत में बिजली और बारिश का असर

    बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 1 से 3 मई के बीच हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. खासकर झारखंड और मध्य भारत में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 40–50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

    दक्षिण भारत में भी मौसम सक्रिय रहेगा

    कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 1 से 6 मई के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. कर्नाटक और केरल में इस दौरान लगातार वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी सतर्क रहने की जरूरत नागालैंड, मणिपुर, असम, मेघालय और त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और बारिश की गतिविधियाँ बनी रहेंगी. 1 मई को नागालैंड और मणिपुर में छिटपुट ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है.

    तापमान में गिरावट की संभावना

    उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में 2–4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसी तरह मध्य और पश्चिम भारत में भी आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.

    यह भी  पढ़े: दिल्ली हाट बाजार में भीषण आग से हड़कंप, जल गईं 30 दुकानें; उठता दिखा धुएं का गुबार