Heavy Rainfall Delhi: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक यह सिस्टम असर दिखाएगा, जिसके चलते पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
दिल्ली-NCR के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कोहरे और तेज हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है.
दिल्ली में तापमान ने दी थोड़ी राहत, लेकिन टिकेगी नहीं
शुक्रवार को दिल्लीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली. राजधानी का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से लगभग आधा डिग्री अधिक रहा.
हालांकि मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यह राहत अस्थायी है और आने वाले दिनों में फिर से मौसम बिगड़ सकता है. IMD के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट, अलग-अलग इलाकों में फर्क
दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 0.7 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान में एक दिन में करीब 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. शहर के अलग-अलग इलाकों में तापमान में अंतर साफ नजर आया. रिज क्षेत्र में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि लोधी रोड पर यह 22.1 डिग्री और आया नगर में 21.6 डिग्री रहा.
पालम में सबसे कम अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो पालम में पारा 6.7 डिग्री तक गिरा, जबकि लोधी रोड और आया नगर में 7.6 डिग्री तथा रिज में 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कोहरा, बादल और रात में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन की शुरुआत आंशिक बादलों के साथ होगी, लेकिन दोपहर या शाम तक आसमान पूरी तरह बादलों से ढक सकता है. सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है.
रात के समय गरज-चमक के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. शनिवार को अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
IMD के मुताबिक 31 जनवरी की रात से 2 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-NCR, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में छिटपुट ओलावृष्टि और आंधी की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी.
हवा की सेहत बिगड़ी, AQI पहुंचा ‘खराब’ स्तर पर
मौसम के इस बदलाव के बीच राजधानी की वायु गुणवत्ता चिंता का कारण बनी हुई है. शुक्रवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
शाम के समय राजधानी के 22 निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ जबकि चार केंद्रों पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. वजीरपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा एक्यूआई 318 रिकॉर्ड किया गया, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है.
बारिश के बावजूद और बिगड़ सकती है हवा
हालांकि आमतौर पर बारिश से प्रदूषण में कुछ राहत मिलती है, लेकिन वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली के अनुसार आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है. अनुमान है कि 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है.
मौसम और प्रदूषण के इस दोहरे असर को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने, बाहर निकलते समय सतर्क रहने और स्वास्थ्य संबंधी सलाहों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही 'बॉर्डर 2', 8वें दिन भी की मोटी कमाई, 10 बजे तक किया इतना कलेक्शन