Border 2 Box Office Collection Day 8: सनी देओल स्टारर और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के एक हफ्ते में ही जबरदस्त सफलता हासिल की है. इस वॉर ड्रामा फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया और अब यह दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है. फिल्म के शानदार कलेक्शन से ऐसा लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित होने जा रही है.
‘बॉर्डर 2’ का पहले हफ्ते का शानदार कलेक्शन
फिल्म की शुरुआत 30 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन से हुई थी. इसके बाद, अगले दिनों में फिल्म ने शानदार कमाई की और इसका ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ता रहा. दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़, तीसरे दिन 54.5 करोड़, चौथे दिन 59 करोड़, पांचवे दिन 20 करोड़, छठे दिन 13 करोड़, और सातवें दिन 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह, फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 224.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जो कि इसके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है.
‘बॉर्डर 2’ का आठवें दिन का कलेक्शन
फिल्म के आठवें दिन की बात करें, तो शुक्रवार को रात 10 बजे तक फिल्म ने 10.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. हालांकि, रात तक इस कलेक्शन में और वृद्धि की संभावना है. फाइनल कलेक्शन के आंकड़े रात 10 बजे के बाद सामने आएंगे, लेकिन इस समय तक फिल्म के कलेक्शन में लगातार इजाफा हो रहा है.
‘बॉर्डर 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कुल आंकड़ा
फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें, तो शुक्रवार (आठवां दिन) तक यह कलेक्शन 234.58 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस आंकड़े में शुक्रवार के पहले 10.33 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. फिल्म का प्रदर्शन अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार बना हुआ है, और यह साफ दिख रहा है कि फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखने वाली है.
ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
‘बॉर्डर 2’ की दूसरे शुक्रवार (30 जनवरी 2026) को ऑक्यूपेंसी 6.58% रही, जो कि पहले हफ्ते के मुकाबले अब तक की सबसे कम ऑक्यूपेंसी है. हालांकि, यह गिरावट सामान्य है, क्योंकि फिल्म अब अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में दर्शकों की संख्या में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन यह अभी भी उम्मीद की जाती है कि फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर निरंतर अच्छा रहेगा.
क्या ‘बॉर्डर 2’ पर होगा ‘मर्दानी 3’ का असर?
दिलचस्प बात यह है कि अब ‘बॉर्डर 2’ को रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ से मुकाबला करना पड़ेगा, जो हाल ही में रिलीज हुई है. हालांकि, मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए यह लगता है कि ‘बॉर्डर 2’ पर ‘मर्दानी 3’ का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ को शुक्रवार के दिन 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन और मिल सकता है और यह फिल्म आठ दिनों में 230 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने दमदार भूमिकाओं में अभिनय किया है. फिल्म में फीमेल लीड के रूप में मोना सिंह, मेधा राधा और सोनम बाजवा नजर आईं. फिल्म को निर्देशन के मामले में अनुराग सिंह की दृष्टि ने भी एक खास रंग दिया है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब तक दर्शकों को अपनी जगह बनाने में सफल रही है.
ये भी पढ़ें: टीआरपी की जंग में पिछड़ी 'तुम से तुम तक' और 'अनुपमा', इस शो के शुरू होते ही दर्शकों पर चला जादू