Nitish Kumar Wealth: बिहार की राजनीति में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया है. 20 नवंबर को एनडीए के प्रचंड बहुमत के साथ बनने वाली सरकार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और यह उनका रिकॉर्ड-तोड़ 10वां कार्यकाल है.
सत्ता में उनकी इस लंबी पारी के बीच आम लोगों में स्वाभाविक रूप से यह जिज्ञासा बढ़ गई है कि वर्षों से बिहार की बागडोर संभाल रहे नीतीश कुमार की संपत्ति आखिर कितनी है. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद जारी हुए उनके हलफनामे ने इस सवाल का जवाब एक बार फिर साफ कर दिया है.
कुल संपत्ति 1.64 करोड़ रुपये
हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुल संपत्ति 1.64 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल की तुलना में इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. शपथ ग्रहण समारोह की गवाहगी पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं ने की.
नीतीश कुमार की कुल चल संपत्ति 16.97 लाख रुपये है. इसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 21,052 रुपये नकद हैं, जबकि उनके बैंक खातों में लगभग 60,811 रुपये जमा हैं. बाकी राशि विभिन्न निवेशों और फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दर्ज है. चल संपत्ति का यह पूरा विवरण उनके वित्तीय पारदर्शिता के पिछले रुझान जैसा ही दिखता है.
फोर्ड इकोस्पोर्ट और कुछ आभूषण
2024 के हलफनामे में उन्होंने अपनी एकमात्र कार फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम का भी उल्लेख किया है, जिसकी कीमत 11,32,753 रुपये है. साथ ही, उनके पास 20-20 ग्राम की दो सोने की अंगूठियाँ और एक चांदी की अंगूठी है, जिनकी कुल कीमत 1,26,000 रुपये बताई गई है. उनके घर में मौजूद एसी, कंप्यूटर, ट्रेडमिल, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, एयर कूलर और अन्य घरेलू सामान की कुल कीमत 3,52,125 रुपये दर्ज की गई है.
13 गायें और 10 बछड़े, खेत-खलिहान से जुड़ी उनकी रुचि
हलफनामे में नीतीश कुमार ने यह भी बताया है कि उनके पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं. यह पशुधन भी उनकी चल संपत्तियों का हिस्सा हैं और यह उनकी ग्रामीण पृष्ठभूमि व कृषि जीवन से जुड़ाव को भी दर्शाता है.
उनकी अचल संपत्तियों में सबसे महत्वपूर्ण है दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित 1000 स्क्वायर फीट का फ्लैट, जिसकी कीमत 1.48 करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी इसके मूल्य में कोई बड़ा इज़ाफ़ा नहीं दिखा. इससे स्पष्ट है कि नीतीश कुमार की अचल संपत्ति भी अपेक्षाकृत स्थिर रही है.
2015 में बेटे की संपत्ति भी की गई थी सार्वजनिक
दिलचस्प बात यह है कि 2015 में उनके बेटे की संपत्ति का भी विवरण सार्वजनिक किया गया था. उस समय उनके बेटे के पास 7,000 रुपये नकद, 80 लाख रुपये से अधिक बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा, 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के सिक्के और नालंदा में 88 लाख रुपये की कृषि भूमि दर्ज थी.
इसके अलावा नालंदा, पटना और बख्तियारपुर में मूल्यवान जमीन और आवासीय संपत्तियाँ भी उनके नाम पर थीं. नीतीश कुमार सरकार के नियम के अनुसार, उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को हर साल अपने संपत्ति विवरण को सार्वजनिक करना जरूरी है. इसका उद्देश्य सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखना और जनता के प्रति जवाबदेही को मजबूत करना है.
यह भी पढ़ें- भारत को SU-57 स्टेल्थ फाइटर जेट देने को तैयार रूस, बिना शर्त करेगा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, अब होगी डील?