कीवः जब बाकी दुनिया नींद में डूबी थी, तब यूक्रेन की ज़मीन पर फिर गोलियों की बारिश हो रही थी. रूस की ओर से दागे गए ड्रोन, मिसाइलें और बम रात भर आसमान में गूंजते रहे. खिड़कियों के शीशे कांपे, लोग बंकरों में छिपे, और एक बार फिर यह साबित हुआ कि इस जंग का कोई ठिकाना नहीं बचा.
दो गांव, एक दावा और एक इनकार
रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन के दो और गांवों पर नियंत्रण कर लिया है. इनमें से एक ड्नीप्रोपेट्रोव्स्क इलाके में है — एक ऐसा क्षेत्र जिस पर रूस ने अब तक आधिकारिक कब्ज़े का दावा नहीं किया था. दूसरा गांव डोनेत्स्क में स्थित ज़ेलेनी हाई बताया जा रहा है.
यूक्रेन की तरफ से इन दावों की सीधी पुष्टि नहीं की गई, लेकिन यह जरूर माना गया है कि इन इलाकों में अभी भीषण लड़ाई जारी है. यानी कब्ज़े की तस्वीर साफ नहीं, लेकिन गोलियों और धमाकों की आवाज़ वहां गूंज रही है.
जेलेंस्की की चिंता: पोक्रोव्स्क बना अगला युद्ध-केंद्र
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि इस वक्त 1000 किलोमीटर लंबी युद्ध रेखा पर सबसे तीव्र लड़ाई पोक्रोव्स्क शहर के आसपास हो रही है. यह शहर केवल एक नक्शे की बिंदु नहीं है, बल्कि एक लॉजिस्टिक हब है — यानी आपूर्ति और सैन्य गति का दिल. अगर यहां दुश्मन ने दबाव बढ़ाया, तो पूरे पूर्वी मोर्चे की रफ्तार थम सकती है.
उत्तर में सूमी, जहां यूक्रेन ने दिखाया दम
हालांकि रूस ने उत्तरी सूमी क्षेत्र में भी अपनी सेना की गतिविधि बढ़ाई है, लेकिन यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि यहां उसे कुछ सफलता मिली है. यह वही इलाका है, जो रूस से बिल्कुल सटा है — मतलब रूस के ठीक सामने लड़ाई.
रूस-यूक्रेन के ताबड़तोड़ हवाई हमले
रातभर दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हवाई हमला किया. रूस की ओर से यूक्रेन पर 208 ड्रोन और 27 मिसाइलें दागी गईं. वायुसेना का कहना है कि इनमें से 183 ड्रोन और 17 मिसाइलों को एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम ने रोक लिया. मगर बची हुई 10 मिसाइलें और 25 ड्रोन नौ इलाकों में गिरकर तबाही मचा गए.
खार्किव, जो यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, वहां रात तीन घंटे तक लगातार हमला हुआ — चार गाइडेड बम, दो बैलिस्टिक मिसाइल और 15 ड्रोन. मेयर इहोर तेरेखोव के मुताबिक, ऊंची आवासीय इमारतें, बिजनेस सेंटर और सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुईं.
ड्निप्रो शहर में भी हालात खराब रहे. एक बहुमंजिला इमारत, एक शॉपिंग मॉल और आसपास के कारोबार तबाह हुए. यहां दो लोगों की मौत और पांच के घायल होने की खबर है.
रूस की रात भी जल उठी
रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन ने भी चुप नहीं बैठा. उनके ड्रोन हमलों ने रूस के कई इलाकों को निशाना बनाया. अभी नुकसान का पूरा आकलन नहीं हुआ है, लेकिन यह साफ है कि अब यह जंग सीमाओं में कैद नहीं है — ये हर दिशा में फैल चुकी है.
ये भी पढ़ेंः पुतिन के दिल्ली दौरे पर क्या होगा खास? भारत-रूस करेंगे ऐसा काम, देखती रह जाएगी दुनिया; ट्रंप के छूटेंगे पसीने!