भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह मैदान पर उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी सालाना सैलरी को लेकर उठी नई चर्चाएं हैं. ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आने वाले दिनों में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव हो सकता है, जिसका सीधा असर उनकी कमाई पर पड़ेगा.
22 दिसंबर को BCCI की एपेक्स काउंसिल की सालाना जनरल मीटिंग होने जा रही है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसी मीटिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ग्रेड को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है. चूंकि दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में PTI की रिपोर्ट के मुताबिक यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या उन्हें अब भी A ग्रेड में ही रखा जाना चाहिए?
क्या बदल जाएगा ग्रेड? घट सकती है सैलरी
खबरों के मुताबिक, रोहित और विराट को A ग्रेड से नीचे A ग्रेड में डिमोट किए जाने की संभावना है.
फिलहाल स्थिति कुछ ऐसी है.
शुभमन गिल के लिए नई राह खुल सकती है
जहां एक ओर रोहित और विराट के ग्रेड में कमी की चर्चा है, वहीं शुभमन गिल के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है.गिल फिलहाल A ग्रेड में हैं, लेकिन तीनों फॉर्मेट में उनकी मजबूत मौजूदगी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि उन्हें प्रमोट कर A ग्रेड में शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ रुपये हो जाएगी. यानी उन्हें भी 2 करोड़ रुपये का सीधा फायदा मिलेगा.
मीटिंग से पहले बढ़ी उत्सुकता
अब जब BCCI की 22 दिसंबर वाली मीटिंग नजदीक है, फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों की नजरें इस फैसले पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित–विराट जैसे दिग्गजों के ग्रेड में बदलाव किया जाएगा या फिर उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें A में ही बरकरार रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: किसी चीज़ से मेरा लगाव नहीं...ऐसा क्यों बोलीं स्मृति मंधाना; देखें VIDEO