Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने आखिरकार घरेलू क्रिकेट में वापसी की है. 15 साल बाद विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के लिए खेलने जा रहे हैं, और यह खबर उनके फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. 2009-2010 सीजन के बाद से विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन अब 24 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में वह मैदान पर उतरेंगे. आइए जानते हैं कि इस बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली को प्रति मैच कितनी फीस मिलेगी और उनका शेड्यूल क्या होगा.
विराट कोहली की मैच फीस
भारतीय घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को उनके अनुभव के हिसाब से मैच फीस दी जाती है. विजय हजारे ट्रॉफी में किसी खिलाड़ी को मिलने वाली फीस उसके लिस्ट-ए मैचों के अनुभव पर निर्भर करती है. यदि किसी खिलाड़ी के पास 20 से कम लिस्ट-ए मैचों का अनुभव है, तो उसे प्रति मैच 40 हजार रुपये मिलते हैं. 21-40 मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये मिलते हैं, और जिनके पास 41 या उससे अधिक लिस्ट-ए मैचों का अनुभव है, उन्हें प्रति मैच 60 हजार रुपये की फीस मिलती है. विराट कोहली के पास 300 से अधिक लिस्ट-ए मैचों का अनुभव है, जो उन्हें इस टूर्नामेंट में प्रति मैच 60 हजार रुपये की फीस दिलाता है.
विराट कोहली कितने मैच खेलेंगे?
दिल्ली टीम को विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण में कुल 7 मैच खेलने हैं, लेकिन विराट कोहली सभी मैचों में खेलेंगे, ऐसा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट सिर्फ तीन मैचों में खेल सकते हैं. यह तीन मैच 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश, 26 दिसंबर को गुजरात और 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होंगे. हालांकि, उनके मैदान पर वापसी से दिल्ली टीम को बड़ी उम्मीदें हैं, और उनके खेले हुए इन मैचों में भी फैंस की नजरें विराट पर टिकी रहेंगी.
विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली को ग्रुप D में रखा गया है. इस ग्रुप में दिल्ली के साथ हरियाणा, गुजरात, सौराष्ट्र, सर्विसेज, ओडिशा, रेलवे और आंध्र प्रदेश की टीमें हैं. दिल्ली को लीग चरण में 7 मैच खेलने हैं, जिसके बाद 12 जनवरी से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे. दिल्ली टीम के लिए यह टूर्नामेंट एक चुनौती से कम नहीं है, लेकिन विराट कोहली की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली है. अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या विराट अपने पुराने फॉर्म में वापस लौटते हैं और दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी में सफलता दिलाते हैं.
ये भी पढ़ें: Ashes Test: गाबा में शतक जड़ते ही जो रूट ने रचा इतिहास, अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा