पहली बार IPL खिताब जीतने के भावुक हुए कोहली, आंखों से छलके खुशी के आंसू, मैदान पर फूट-फूटकर रोए, देखें VIDEO

    Virat Kohli Crying: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, यह जज़्बातों का समंदर है. और जब कोई खिलाड़ी पूरे 17 साल तक सिर्फ एक सपने को जीता है, तो उसके पूरे होने पर सिर्फ जीत नहीं मिलती आत्मा सुकून पाती है. यही हुआ विराट कोहली के साथ, जब IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया.

    Virat Kohli got emotional after winning IPL 2025 final
    Image Source: ANI

    Virat Kohli Crying: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, यह जज़्बातों का समंदर है. और जब कोई खिलाड़ी पूरे 17 साल तक सिर्फ एक सपने को जीता है, तो उसके पूरे होने पर सिर्फ जीत नहीं मिलती आत्मा सुकून पाती है. यही हुआ विराट कोहली के साथ, जब IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैसे ही आखिरी गेंद पर जीत पक्की हुई, विराट कोहली ज़मीन पर गिर पड़े. आंखों में खुशी के आंसू, चेहरा भरा हुआ इमोशन से और दिल में 17 सालों की मेहनत की गूंज थी. मैदान पर वो सिर्फ एक दिग्गज बल्लेबाज़ नहीं, एक सपना देखने वाला इंसान नज़र आ रहा था जो अब जाकर पूरा हुआ.

    किंग कोहली का 'विराट' सफर

    विराट कोहली IPL की शुरुआत से अब तक RCB के साथ जुड़े हुए हैं. साल दर साल ट्रॉफी से चूकते रहे, आलोचनाएं झेलीं, ट्रोलिंग का सामना किया, लेकिन टीम नहीं छोड़ी. IPL के इतिहास में ऐसा समर्पण किसी खिलाड़ी ने शायद ही दिखाया हो. जब RCB ने पहली बार खिताब अपने नाम किया, तो वो सिर्फ एक टीम की जीत नहीं थी — वो विराट के 17 सालों के संघर्ष, धैर्य और विश्वास की जीत थी.

    एक जीत जो सबको छू गई

    सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक, हर जगह एक ही बात थी "आज विराट का दिन है." मैच के बाद वायरल हुए वीडियो में कोहली को बच्चों की तरह रोते हुए देखा गया. लेकिन ये आंसू कमजोरी के नहीं थे, ये आंसू उस खिलाड़ी के थे, जिसने सालों तक खुद को टूटने नहीं दिया.

    पाटीदार की कप्तानी और विराट का सपना

    IPL 2025 में RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में थी, लेकिन टीम की आत्मा अब भी विराट ही थे. उनके अनुभव और जुनून ने ड्रेसिंग रूम से मैदान तक एक जोश भर दिया था. और आखिरकार, किस्मत ने भी इस बार विराट का साथ दिया.

    ये भी पढ़ें: RCB 17 साल बाद बनी IPL चैम्पियन, फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया, किंग कोहली हुए भावुक