Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक गहरे समुद्र में रहने वाले अनोखे और डरावने जीव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और सहमा दिया है. यह जीव कोई आम मछली नहीं, बल्कि एक रहस्यमयी और दुर्लभ प्रजाति है जिसे वैज्ञानिक ‘टेलीस्कोप फिश’ (Telescopefish) कहते हैं. इस विचित्र जीव की आंखें चमकदार और बड़ी हैं, जबकि दांत बेहद नुकीले और डरावने हैं.
क्या है टेलीस्कोप फिश की खासियत?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, टेलीस्कोप फिश समुद्र के 500 से 3000 मीटर की गहराई में पाई जाती है, जहां सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती. इसीलिए इसकी आंखों में बायोलुमिनेंस (Bioluminescence) की अद्भुत क्षमता होती है, जिससे यह अंधेरे में भी शिकार को देख और पहचान सकती है. यह जीव अपनी ट्यूब जैसी आंखों में रोशनी जमा कर लेता है और दूर से ही अपने शिकार को भांप लेता है.
इस जीव का शरीर लंबा और पतला होता है, और इसका रंग सफेद से लेकर भूरा तक हो सकता है. वायरल वीडियो में इसकी गुब्बारे जैसी आंखें और राक्षसी दांत साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, जो इसे और भी खौफनाक बनाते हैं. हालांकि, वैज्ञानिकों के लिए यह जीव बहुत रोमांचक खोज है क्योंकि इससे समुद्र की अज्ञात गहराइयों में छिपे कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है.
Telescopefish, a rare deep-sea creature known for its eyes adapted for spotting bioluminescence
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) July 31, 2025
pic.twitter.com/8ah7Zjswci
वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नामक यूजर ने शेयर किया है. अब तक इसे दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. कुछ यूजर्स इसे देखकर रोमांचित हैं, तो कुछ को यह वीडियो डरावना लग रहा है.
ये भी पढ़ें: दुनिया के 5 सबसे बड़े रहस्य, जिनकी आज तक नहीं सुलझ पाई गुत्थी, विज्ञान भी है हैरान