दुनिया के 5 सबसे बड़े रहस्य, जिनकी आज तक नहीं सुलझ पाई गुत्थी, विज्ञान भी है हैरान

    Top 5 Unsolved Mysteries: दुनिया तकनीक और विज्ञान के दम पर चाहे जितनी भी तरक्की कर ले, कुछ रहस्य ऐसे हैं जो आज भी सवाल बनकर खड़े हैं. वैज्ञानिकों ने कई रहस्यों से पर्दा जरूर उठाया है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका जवाब आज तक किसी के पास नहीं है.

    Top 5 unsolved mysteries of the world
    Image Source: Freepik

    Top 5 Unsolved Mysteries: दुनिया तकनीक और विज्ञान के दम पर चाहे जितनी भी तरक्की कर ले, कुछ रहस्य ऐसे हैं जो आज भी सवाल बनकर खड़े हैं. वैज्ञानिकों ने कई रहस्यों से पर्दा जरूर उठाया है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका जवाब आज तक किसी के पास नहीं है. ये रहस्यमयी स्थान और चीज़ें इंसान की सोच से भी परे हैं. आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे 5 रहस्यों के बारे में, जो आज भी अनसुलझे हैं.

    1. पेरु का साकसेगेमन मंदिर

    पेरु में स्थित साकसेगेमन मंदिर में विशाल पत्थरों की एक दीवार बनी है. इन पत्थरों को इतनी बारीकी से जोड़ा गया है कि इनके बीच किसी ब्लेड की नोक तक नहीं जा सकती. हैरानी की बात ये है कि हजारों साल पहले न तो ऐसी तकनीक थी और न ही ऐसे औज़ार, फिर भी ये निर्माण कैसे हुआ. ये आज भी रहस्य बना हुआ है.

    2. बोलिविया का ‘गेट ऑफ सन’

    टिवानाकु नाम की जगह पर मौजूद 'गेट ऑफ सन' एक प्राचीन पत्थर का द्वार है, जो खगोलीय जानकारी से जुड़ा हो सकता है. माना जाता है कि इस दरवाजे का इस्तेमाल ग्रहों की स्थिति जानने में होता था, लेकिन यह केवल अनुमान है. अब तक इसकी असली उपयोगिता किसी को नहीं पता.

    3. जापान का योनागुनी

    1980 के दशक में गोताखोर किहाचिरो अराताके को समुद्र के भीतर एक विशाल ढांचा मिला जिसे योनागुनी के डूबे शहर के रूप में जाना जाता है. कुछ विशेषज्ञ इसे प्राकृतिक बनावट मानते हैं, तो कुछ इसे इंसानों द्वारा बनाया गया शहर कहते हैं. इसकी सच्चाई आज भी गहराई में दबी हुई है.

    4. कोस्टा रिका की गोल पत्थर की गेंदें

    1930 में खेतों की खुदाई के दौरान कोस्टा रिका में मिलीं सैकड़ों पत्थर की गोल गेंदें आज भी रहस्य बनी हुई हैं. ये गेंदें इतनी परफेक्ट गोल हैं कि वैज्ञानिक भी हैरान हैं. कुछ किवदंतियां कहती हैं कि इनमें सोना छुपा था, लेकिन इसकी पुष्टि कभी नहीं हुई.

    5. मिस्त्र का अधूरा स्तंभ 

    मिस्त्र की खुदाई में मिला 42 मीटर लंबा और 1200 टन वजनी यह अधूरा स्तंभ अब भी वैज्ञानिकों के लिए पहेली बना हुआ है. सवाल यही है कि प्राचीन काल में इसे काटा और उठाया कैसे जाता था? उस युग में ऐसी तकनीक कैसे संभव थी?   

    ये भी पढ़ें: अब पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल, नेतन्याहू ने सेना को दी मंजूरी, जंग खत्म करने के लिए रखीं 5 शर्तें