Viral Shimlamirch Cup Cake Recipe: आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रेसिपी वायरल होती रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक रेसिपी ने सभी को चौंका दिया है. आमतौर पर कपकेक का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में चॉकलेट, वनीला या फ्रूट फ्लेवर वाले मीठे केक आते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शिमला मिर्च से भी कपकेक बनाया जा सकता है? जी हां, इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही रेसिपी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हरी शिमला मिर्च को कप केक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन लोग इस एक्सपेरिमेंट को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लाखों लोग इस अनोखी रेसिपी को ट्राई भी कर चुके हैं. अगर आप भी कुछ हटके बनाना चाहते हैं तो इस आसान सी रेसिपी को जरूर ट्राई करें.
कैसे बनाएं शिमला मिर्च कपकेक?
चरण 1: शिमला मिर्च की तैयारी
सबसे पहले ताजे और हरे रंग की शिमला मिर्च लें. उन्हें बीच से काटकर बीज हटा दें और अच्छे से धो लें. इन कटे हुए हिस्सों को कपकेक मोल्ड की तरह इस्तेमाल किया जाएगा.
चरण 2: केक बैटर तैयार करें
आप अपनी पसंद का कोई भी कपकेक बैटर तैयार कर सकते हैं. अगर आप चॉकलेटी फ्लेवर चाहते हैं, तो नीचे बताए गए मिश्रण को फॉलो करें.
आवश्यक सामग्री:
चरण 3: बैटर फिलिंग
इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर स्मूद बैटर बना लें. फिर इस बैटर को शिमला मिर्च के अंदर भर दें.
चरण 4: बेकिंग प्रोसेस
अब बैटर से भरी शिमला मिर्च को माइक्रोवेव में रखें और लगभग 8–10 मिनट तक बेक करें. बीच-बीच में चेक करते रहें कि केक ठीक से पक रहा है या नहीं.
चरण 5: सर्विंग
जब केक अच्छे से बेक हो जाए, तो इसे बाहर निकाल लें. आपका शिमला मिर्च कपकेक तैयार है. इसे गर्म या ठंडा करके बच्चों, मेहमानों या दोस्तों को सर्व करें.
क्या खास है इस रेसिपी में?
यह रेसिपी न केवल यूनिक है, बल्कि स्वाद में भी चौंकाने वाली हो सकती है. अगर बिना बताए किसी को सर्व करें, तो शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए कि इसमें शिमला मिर्च का इस्तेमाल हुआ है.
यह भी पढ़ें: क्या लॉफ्टर शेफ में अब खाना नहीं बनाएंगे एक्टर्स? शो में हुई भैंसों की एंट्री; जानें क्या है मेकर्स का प्लान?