लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के जज हरपाल सिंह सभी प्रतिभागियों को एक नया टास्क देते हैं. “अब तुम्हें भैंस का दूध भी निकालना होगा.” ये सुनते ही शो के सभी सेलिब्रिटीज़ जैसे कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, अंकिता लोखंडे और रीम शेख चौंक जाते हैं. निया शर्मा तो डर के मारे भैंस के पास बैठकर रोने और चिल्लाने लगती हैं. वह घबराकर कहती हैं कि कहीं भैंस उन्हें उठाकर फेंक न दे! वहीं अंकिता लोखंडे जब दूध निकालने की कोशिश करती हैं, तो कृष्णा अभिषेक उन्हें छेड़ते हुए कहते हैं,
खदान से कोयला तो बहुत निकाला है, अब दूध भी निकालो!
यह कमेंट उनके पति विक्की जैन के कोयले के बिज़नेस को लेकर था. इतना ही नहीं, शो की होस्ट भारती सिंह भी भैंसों से थोड़ी घबराई हुई नज़र आईं, और इस पूरे माहौल ने सेट पर हंसी का तगड़ा तड़का लगा दिया.
सीजन 2 में नए चेहरों की बहार
‘लाफ्टर शेफ’ का पहला सीज़न हिट रहा था, और इस बार मेकर्स ने दूसरे सीज़न में न सिर्फ ह्यूमर को बढ़ाया है बल्कि कई नए चेहरों को भी जोड़ा है. शो में पहले से मौजूद भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, और सुदेश लहरी के साथ इस बार शामिल हुए हैं. एल्विश यादव, अब्दु रोजिक, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक शर्मा, समर्थ जुरेल. ये सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अंदाज़ में शो में जान डाल रहे हैं और दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट दे रहे हैं.
ड्रामा, कॉमेडी और अब देसी टच
‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का ये अनोखा कॉम्बिनेशन — खाना, कॉमेडी और देसी ट्विस्ट दर्शकों को एक अलग ही अनुभव दे रहा है. भैंसों का आना, दूध निकालने का चैलेंज और सितारों की फनी रिएक्शन इस बात का सबूत हैं कि इस सीज़न में हर एपिसोड कुछ नया लेकर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: आमिर खान ने फैंस को दिया सरप्राइज, Sitaare Zameen Par का ट्रेलर कब होगा रिलीज बता दी तारीख