विक्कास मनकतला ने अपने ओटीटी करियर की धमाकेदार शुरुआत 'स्पेशल ऑप्स 2' से कर दी है. नीरज पांडे के इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में शामिल होना उनके 19 साल लंबे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ है. टीवी से शुरुआत करने वाले इस अभिनेता ने 2006 में चर्चित शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से लोगों का दिल जीता था और तभी से उन्होंने कई टेलीविजन शोज़ में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है.
लगभग दो दशकों की मेहनत और सफर के बाद, विक्कास अब ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं — और वो भी एक ऐसी सीरीज़ के साथ जो पहले से ही अपनी थ्रिलिंग स्टोरीटेलिंग और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस बदलाव को सिर्फ माध्यम का बदलाव नहीं, बल्कि एक कलाकार के रूप में उनके नए अध्याय की शुरुआत माना जा सकता है.
प्यार के लिए दिल से आभार- विक्कास
विक्कास ने अपनी तैयारी को लेकर कहा, "‘स्पेशल ऑप्स 2’ के लिए तैयारी सिर्फ शारीरिक नहीं थी, असली चुनौती थी उस एजेंट की मानसिक स्थिति को समझना — वो मानसिक मजबूती, पल में निर्णय लेने की ताकत और उस जीवन की भावनात्मक कीमत. और ये सब नीरज सर की दूरदृष्टि और मार्गदर्शन से ही मुमकिन हो पाया. हम सभी ने स्क्रीन पर असलियत लाने के लिए दिल से मेहनत की है. ये एक ऐसा रोल है जो पूरी तरह से समर्पण मांगता है – और हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. आज जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए दिल से आभार है.”
विक्कास की ये यात्रा इस बात का प्रमाण है कि सच्ची प्रतिभा और निरंतर प्रयास का फल जरूर मिलता है. 'स्पेशल ऑप्स 2' में उनके किरदार को लेकर फैन्स में खासा उत्साह है, और हर कोई देखना चाहता है कि ये अनुभवी अभिनेता इस हाई-ऑक्टेन सीरीज़ में क्या नया लेकर आ रहे हैं.
‘स्पेशल ऑप्स 2’ में विक्कास मानकतला के अलावा केके मेनन, विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, करन टैकर, सैयामी खेर, आरिफ जकारिया समेत कई जाने-माने कलाकार नज़र आएंगे. यह शो 11 जुलाई 2025 से स्ट्रीम होगा.
ये भी पढ़ें- तेजी से वजन कम करने के लिए उर्वशी रौतेला का पसंदीदा 'वुशु सांडा' वर्कआउट सबसे अच्छा, जानें कैसे!