Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड में बुधवार को मुंबई और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में सरफराज़ खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान की बल्लेबाजी ने सबको हैरान कर दिया. दोनों भाइयों की जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 444/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
सरफराज़ ने महज 75 गेंदों में 157 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल थे. उनका यह शतक केवल 56 गेंदों में पूरा हुआ, जो कि विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से सबसे तेज़ लिस्ट-A सेंचुरी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक जड़ा था. नए साल की पूर्व संध्या पर सरफराज़ ने गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और घरेलू क्रिकेट में अपने फ्रिंज खिलाड़ी होने की पहचान को मजबूती से पेश किया.
मुशीर खान और हार्दिक तोमर की शानदार पारियां
सरफराज़ के अलावा, उनके भाई मुशीर खान ने 60 रन बनाए. वहीं, विकेटकीपर हार्दिक तोमर ने 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों भाइयों ने मिलकर कुल 16 छक्के और 14 चौके लगाए. इन धमाकेदार पारियों की मदद से मुंबई ने 444/8 का स्कोर खड़ा किया, जो मुंबई का दूसरा सबसे बड़ा लिस्ट-A स्कोर बन गया.
घरेलू क्रिकेट में सरफराज़ का रैपिड रिटर्न
सरफराज़ खान की रेड-बॉल क्रिकेट में प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका औसत 63.15 है, जिसमें 16 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, टी20 क्रिकेट से ही उनकी पहचान शुरू हुई थी. साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें आईपीएल के लिए साइन किया था. 17 साल की उम्र में ही उन्होंने बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ी. हालांकि, कुछ समय बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनका ग्राफ नीचे चला गया.अब, फिटनेस और तकनीक में बदलाव के बाद सरफराज़ तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 में 329 रन बनाए, औसत 65.80 और स्ट्राइक रेट 203.09, जिसके दम पर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में शामिल किया.
सेंसेशनल स्ट्राइक रेट और रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन
सरफराज़ की इस पारी में स्ट्राइक रेट लगभग 210 रहा, जो 50 ओवर के फॉर्मेट के हिसाब से भी असाधारण है. उनके बल्ले से निकले चौके-छक्कों ने मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुँचाया और गोवा के गेंदबाज़ों की परेशानियों में इजाफा किया. मुंबई ने इस जीत के लिए मजबूत नींव सरफराज़ और मुशीर की बल्लेबाजी से रखी, और दर्शकों को घरेलू क्रिकेट में एक यादगार प्रदर्शन देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan की पारी ने तोड़ा रिकॉर्ड, Arjun Tendulkar रहे कमजोर