IRCTC अकाउंट से आधार को कैसे करें लिक? जान लीजिए पूरा प्रोसेस, वरना नहीं मिलेगा ट्रेन का टिकट

    IRCTC Account: भारत में ट्रेन यात्रा लाखों लोगों के लिए रोज़ का हिस्सा बन चुकी है. चाहे कामकाजी लोग हों, छात्र हों या घर वापस लौटने वाले यात्री, ट्रेनों में सफर करना आजकल हर किसी के लिए एक सुविधाजनक विकल्प बन चुका है.

    How to link Aadhaar with IRCTC account know full process
    Image Source: Freepik

    IRCTC Account: भारत में ट्रेन यात्रा लाखों लोगों के लिए रोज़ का हिस्सा बन चुकी है. चाहे कामकाजी लोग हों, छात्र हों या घर वापस लौटने वाले यात्री, ट्रेनों में सफर करना आजकल हर किसी के लिए एक सुविधाजनक विकल्प बन चुका है. आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही अपनी ट्रेन टिकट बुक करते हैं, जिसके लिए IRCTC अकाउंट होना अनिवार्य है. लेकिन अब केवल अकाउंट का होना ही काफी नहीं है, अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आपको टिकट बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

    आधार वेरिफिकेशन: रेलवे की नई पहल

    भारतीय रेलवे ने अब ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्टम को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है. इसके तहत, अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा. खासतौर पर तत्काल टिकट बुकिंग और शुरुआती समय की बुकिंग के लिए, बिना आधार लिंक अकाउंट से टिकट प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है. इस नए नियम का उद्देश्य फर्जी अकाउंट्स और दलालों को रोकना है, ताकि सामान्य यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और सिस्टम पर भरोसा बढ़ सके.

    कब से लागू हुआ यह नियम?

    1 अक्टूबर 2025 से रेलवे का यह नया नियम लागू हो चुका है. इसके अनुसार, ऑनलाइन टिकट बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में केवल वही लोग टिकट बुक कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आप शुरुआती बुकिंग के दौरान बाहर रह सकते हैं.

    आधार लिंक होने से क्या फायदा होगा?

    रेलवे का मानना है कि आधार लिंक होने से बॉट्स और दलालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी, जिससे आम यात्रियों के लिए टिकट मिलना आसान होगा. साथ ही, इससे बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और सिस्टम पर भरोसा बढ़ेगा. अगर आप भी ट्रेन यात्रा करते हैं और टिकट बुकिंग में कोई दिक्कत नहीं चाहते हैं, तो आधार लिंक करना बेहद जरूरी है.

    IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने का तरीका

    पहला कदम: सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें.

    दूसरा कदम: लॉगिन करने के बाद "My Account" सेक्शन में जाएं.

    तीसरा कदम: वहां "Authenticate User" का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

    चौथा कदम: अब आपके सामने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालने का विकल्प आएगा. इसे भरकर "Verify Details" पर क्लिक करें.

    पाँचवां कदम: इसके बाद आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को डालते ही आपका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा.

    अंतिम कदम: लिंक होने के बाद दोबारा लॉगिन करें. अगर यूज़रनेम के आगे ग्रीन टिक दिखाई दे, तो समझिए आपका अकाउंट आधार से वेरिफाइड हो चुका है.

    आधार लिंकिंग के बाद क्या होगा?

    एक बार आधार लिंक हो जाने के बाद, आप IRCTC पर बिना किसी समस्या के टिकट बुक कर सकेंगे, खासकर जब तत्काल टिकट बुकिंग या आरएपी (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड) के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा हो. इस प्रक्रिया से न केवल टिकट बुकिंग में सुविधा मिलेगी, बल्कि सुरक्षा भी बढ़ेगी, जिससे फर्जी अकाउंट्स और धोखाधड़ी पर रोक लग सकेगी. 

    ये भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर, टैंक से रॉकेट लॉन्चर तक... आर्मी डे परेड में भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन, देखें VIDEO