Weather: अगले 72 घंटों में 6 राज्यों में होगी बारिश, IMD की चेतावनी जारी, आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

    उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है.

    Weather It will rain in 6 states in the next 72 hours
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    Weather: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. सुबह और रात के समय गलन वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है, वहीं कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों को लेकर अहम चेतावनी जारी की है.

    IMD के मुताबिक, अगले 72 घंटों के भीतर उत्तर भारत के 6 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर का असर जारी रहने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है.

    दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय मौसम बेहद सर्द बना हुआ है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम ठंड काफी तेज है.
    15 जनवरी की सुबह राजधानी में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. इससे पहले 7 जनवरी 2013 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

    मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रहेगा. सुबह और रात में कड़ाके की ठंड रहेगी, जबकि दिन में हल्की धूप देखने को मिल सकती है.

    उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

    उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. बीते कुछ दिनों से दोपहर में धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिल रही थी, लेकिन गुरुवार रात से ठंड में फिर इजाफा हो गया. शुक्रवार सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा.

    IMD के अनुसार 19 और 20 जनवरी को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश होने की स्थिति में ठंड और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.

    लखनऊ का हाल

    राजधानी लखनऊ में दिन के समय हल्की गर्माहट और रात में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. बुधवार रात को यहां सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

    गुरुवार को दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस तरह दिन और रात के तापमान में 15.2 डिग्री सेल्सियस का बड़ा अंतर दर्ज किया गया.

    मौसम वैज्ञानिक ने बताया कारण

    लखनऊ स्थित अमौसी मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, यूपी के कई इलाकों में कोहरे की परत पूरी तरह हटने के कारण दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है.

    उन्होंने बताया कि जब आसमान साफ रहता है तो दिन में तापमान तेजी से बढ़ता है, लेकिन सूरज ढलते ही जमीन से गर्मी तेजी से निकलती है, जिससे रात में तापमान तेजी से गिर जाता है. इसी वजह से दिन में हल्की गर्मी और रात में तेज ठंड महसूस हो रही है.

    पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर

    पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. गुरुवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, हिसार दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

    हरियाणा के:

    • नारनौल में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस
    • नूंह में 4.6 डिग्री सेल्सियस

    सुबह के समय घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ.

    अगले 72 घंटों में कहां होगी बारिश?

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है:

    • 16 से 20 जनवरी: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
    • उत्तराखंड: अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है
    • 18 से 20 जनवरी: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर बारिश के आसार
    • 19 और 20 जनवरी: पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना

    मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड और पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और तेज हो सकती है.

    ये भी पढ़ें- वेनेजुएला की विपक्षी नेता मचाडो ने ट्रंप को सौंपा अपना नोबेल पुरस्कार, जानें क्या कहता है नियम?