अक्सर लोग पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ इसलिए काम करते हैं कि उन्हें अपने सीनियर्स से सराहना मिले. लेकिन दिल्ली के एक स्टार्टअप ने अपने कर्मचारी के लिए जो किया, उसने मेहनत और वफादारी की परिभाषा ही बदल दी. इस कंपनी के फाउंडर्स ने अपने पहले कर्मचारी को ऐसा तोहफा दिया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी—एक बिल्कुल नई, चमचमाती SUV.
इंडियन स्ट्रीटवियर ब्रांड Bluorng के फाउंडर्स सिद्धांत सभरवाल और मोकम सिंह ने हाल ही में एक सादा-सी हाउस पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कंपनी की पूरी टीम मौजूद थी. माहौल हल्का-फुल्का था, बातचीत के दौरान दोनों फाउंडर्स ने कंपनी के शुरुआती दिनों और संघर्षों की बातें साझा करनी शुरू कीं. इसी दौरान चर्चा कंपनी के पहले कर्मचारी राहुल ओझा तक पहुंची.
फाउंडर्स ने खोले दिल के जज्बात
सिद्धांत और मोकम ने सबके सामने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वह हर मुश्किल वक्त में कंपनी के साथ खड़ा रहा. वायरल हो रहे वीडियो में सिद्धांत कहते नजर आते हैं, “हमारे साथ काम करना आसान नहीं रहा है. मैंने कई बार राहुल को परेशान भी किया, लेकिन उसने कभी साथ नहीं छोड़ा.” उनकी इस बात पर बाकी टीम मेंबर्स मुस्कुराते हुए सहमति जताते दिखते हैं. सिद्धांत ने आगे कहा कि किसी स्टार्टअप को सिर्फ हुनरमंद लोग नहीं, बल्कि ऐसे साथी चाहिए होते हैं जो एक मजबूत सहारे की तरह साथ निभाएं और हर हाल में टीम का हिस्सा बने रहें.
अचानक बदला माहौल, सब रह गए हैरान
इसके बाद वो पल आया जिसने सबको चौंका दिया. सिद्धांत ने राहुल का नाम लेते हुए कहा, “राहुल, कल से मेट्रो में सफर करना भूल जाओ.” इतना कहते ही उन्होंने उसके हाथ में एक नई SUV की चाबी थमा दी. पूरा कमरा तालियों और खुशी के शोर से गूंज उठा. टीम के सभी सदस्यों ने राहुल को गले लगाकर इस खास पल का जश्न मनाया.
महिंद्रा BE 6 बनी मेहनत की पहचान
पार्टी के बाद सभी बाहर आए, जहां एक कवर से ढकी महिंद्रा BE 6 खड़ी थी. जैसे ही लाल सैटिन का कवर हटाया गया, राहुल की खुशी देखने लायक थी. वह ड्राइवर सीट पर बैठा, कार की सवारी की और टीम के बाकी सदस्यों से बधाइयां स्वीकार कीं.यह कहानी न सिर्फ एक कर्मचारी की मेहनत का सम्मान है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सही नेतृत्व और दिल से की गई सराहना किसी की जिंदगी बदल सकती है.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday on 16 January 2026: कल क्यों बंद रहेंगे बैंक? पहले ही निपटा लें जरूरी काम; जानें अपने राज्यों का अपडेट