ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी, सरकार शुरू कर सकती है बड़ा अभियान

    ईरान में विद्रोह और हिंसा की आग तेजी से फैल रही है, और सुरक्षा के लिहाज से स्थिति दिन-ब-दिन और गंभीर होती जा रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका किसी भी वक्त ईरान पर सैन्य हमला कर सकता है, जिससे वहां का माहौल और भी बिगड़ सकता है.

    Government may launch operation to evacuate Indians from Iran
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली/तेहरान: ईरान में विद्रोह और हिंसा की आग तेजी से फैल रही है, और सुरक्षा के लिहाज से स्थिति दिन-ब-दिन और गंभीर होती जा रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका किसी भी वक्त ईरान पर सैन्य हमला कर सकता है, जिससे वहां का माहौल और भी बिगड़ सकता है. इन खतरनाक हालात के बीच, भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें ईरान से निकालने के लिए एक बड़ी ऑपरेशन की योजना तैयार की है.

    भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की तैयारी

    सूत्रों के मुताबिक, भारतीय विदेश मंत्रालय ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने की दिशा में एक विशेष ऑपरेशन की योजना बना रहा है. इस ऑपरेशन के तहत उन भारतीयों को वापस लाने का प्रयास किया जाएगा जो ईरान में रहने के बावजूद, अब अपनी जान को लेकर चिंतित हैं और स्वदेश लौटना चाहते हैं. इससे पहले, सरकार ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों से वहां से निकलने की अपील की थी और वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी थी.

    सीएम उमर अब्दुल्ला की विदेश मंत्री से बात

    इस संवेदनशील मामले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और स्थिति की गंभीरता पर चर्चा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" (Twitter) पर जानकारी दी कि विदेश मंत्री से ईरान के हालात पर अभी बात की है. उन्होंने जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी है. साथ ही उन योजनाओं के बारे में भी बताया है जिन पर मंत्रालय काम कर रहा है.मैं इस आश्वासन के लिए विदेश मंत्री का आभारी हूं कि ईरान में इस समय मौजूद जम्मू-कश्मीर के छात्रों और देश के अन्य राज्यों के लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.

    केंद्र सरकार की गंभीर चिंता

    ईरान में पढ़ाई कर रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों के अभिभावक अब सरकार से अपने बच्चों को सुरक्षित रूप से वापस लाने की अपील कर रहे हैं. अनुमान के मुताबिक, ईरान में इस वक्त करीब 10,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र भी शामिल हैं. ऐसे में, विदेश मंत्रालय ने छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों समेत सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे वहां से निकलने का प्रयास करें और अगर संभव हो तो जल्द ही अपने देश लौटें.

    ईरान में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

    ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से वहां से निकलने की अपील की गई है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि जो भी नागरिक ईरान में फंसे हैं, वे अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और वहां से सुरक्षित निकलने के लिए उपलब्ध साधनों का उपयोग करें.

    ये भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर, टैंक से रॉकेट लॉन्चर तक... आर्मी डे परेड में भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन, देखें VIDEO